Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

कांग्रेस को भाजपा की नसीहत, पहले कुछ करके दिखाएं, तब बोलें

पटना : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने शनिवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी पर जमकर निशाना साधा।

अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि ‘कांग्रेस की महारानी’ को देश की जनता के प्रति कब से चिंता होने लगी ? अगर चिंता होती, तो कोरोना महामारी में सिर्फ बयानबाजी नहीं करतीं, कुछ करके भी दिखातीं। लेकिन, अभी तक न कांग्रेस की महारानी ने न कुछ किया और न ही कांग्रेस के युवराज ने। ये सिर्फ शेखी बघारना जानते हैं।

सिंह ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार कोरोना की रोकथाम, मरीजों का बेहतर इलाज और वैक्सीनेशन सभी मोर्चों पर बेहतर काम कर रही है। कब किस उम्र के लोगों का टीकाकरण करना है इसके लिए भी लगातार विचार – विमर्श किया जा रहा है। कोरोना की पहली लहर को भी देश की जनता ने हराया है और दूसरी लहर के खिलाफ ज़ंग में भी देश की जनता जीत हासिल करेगी।