Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना राजपाट

विपक्ष की भूमिका में नजर आई BJP, अध्यक्ष ने कहा- हमारे करीबी अब बन रहे दूसरे के करीबी

पटना : बिहार विधानमंडल मानसून सत्र का चौथा दिन है। पिछले 3 दिनों से अग्नीपथ योजना को लेकर विधानमंडल में विपक्षी दलों द्वारा काफी हंगामा किया जा रहा है। विपक्ष द्वारा सदन की कार्यवाही का भी बहिष्कार किया गया है। ऐसे में चौथे दिन की कार्यवाही के दौरान सदन में सिर्फ भाजपा, जदयू और एनडीए के सदस्य ही मौजूद हैं। वहीं,इस बीच शांतिपूर्ण ढंग चल रही कार्यवाही के बीच सरकार की सहयोगी भाजपा ने ही आज विपक्ष की भूमिका निभाई है।

दरअसल, प्रश्नोत्तर काल के दौरान भाजपा विधायक ने अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया। भाजपा विधायक अरुण शंकर प्रसाद ने शौचालय के मुद्दे को सदन में उठाया। उन्होंने कहा कि सर्वे में यह बात सामने आई है कि बिहार के 62 फीसदी घरों मे ही शौचायल है जबकि 38 प्रतिशत घरों में शौचालय उपलब्ध नहीं है। उनका कहना था कि आखिर सरकार क्या कर रही है। हम इतने नीचले पायदान पर कैसे पहुंच गए। भाजपा विधायक ने कहा कि इस योजना में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार है और इसको लेकर बिहार की नाक कट रही है।

40 हजार शौचालयों के निर्माण में गड़बड़ी

वहीं, भाजपा विधायक के इस सवाल पर बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने सदन को बताया कि सरकार इसको लेकर लगातार प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान 40 हजार शौचालयों के निर्माण में गड़बड़ी पाई गई है। इसके अलावे अगर और भी कहीं का मामला है तो सरकार उसकी भी जांच कराएगी।

उन्होंने कहा कि सरकार की कोशिश है कि राज्य के हर घर में शौचालय हो, इसपर सरकार काम कर रही है। इधर, भाजपा विधायक के यह कहने पर की सरकार की नाक कट रही है, इसपर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जताते हुए कहा कि इसका कोई मतलब नहीं है।

दरअसल, बिहार विधानसभा अध्यक्ष मंगलवार को जदयू द्वारा जो रवैया अपनाया गया उसको लेकर काफी नाराज हैं। इसी कड़ी में आज यानी बुधवार को 11:00 बजे जब विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई तो अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने संसदीय परंपरा की याद सभी दलीय नेताओं को दिलाई। इतना ही नहीं प्रश्नोत्तर काल खत्म होने के बाद भी विजय कुमार सिन्हा शायराना अंदाज में दिखे।

विजय कुमार सिन्हा का शायराना अंदाज

विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि जो पहले हमारे करीब थे वह अब दूसरों के करीब जाने लगे हैं। जिसके बाद सदन में बैठें बिहार सरकार के मंत्री और जदयू कोटे के सदस्य विजय कुमार चौधरी जवाब देने के उठ खड़े हो गए। चौधरी में भी चौधरी ने भी शायरी पढ़ते हुए इसका जवाब दिया और उन्होंने स्पीकर से मुखातिब होते हुए कहा कि संसदीय परंपरा को अच्छे तरीके से निभाने के लिए उनकी पार्टी प्रयासरत है और आसन इसके लिए सर्वोपरि है।
मंत्री विजय कुमार चौधरी ने शायराना अंदाज में स्पीकर के सामने अपनी बात कही तो सदन का माहौल हल्का हो गया।