पटना : गृह विभाग को लेकर भाजपा की तरफ प्रतिक्रिया आई है। इस बार भाजपा की तरफ से जो प्रतिक्रिया आई है, उसे सुनकर नीतीश कुमार खुश नहीं होंगे!
दरअसल, भाजपा नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री व एमएलसी डॉ संजय पासवान ने गृह विभाग को लेकर कहा कि अब नीतीश कुमार गृह विभाग छोड़ दें और इस विभाग जिम्मेदारी किसी को दें, जो इसे स्वतंत्र रूप से चलाए।
साथ ही संजय पासवान ने कहा कि जरूरी नहीं कि गृह विभाग चलाने वाला मंत्री भाजपा का हो, नीतीश कुमार इस विभाग का जिम्मा अपने पार्टी के किसी काबिल लोग को दें। क्योंकि, बदलाव आवश्यक है।
इसके अलावा डॉ संजय पासवान ने लंबे समय से राज्य के गृह सचिव के पद पर आसीन आमिर सुबहानी को तत्काल हटाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि बीते डेढ़ दशक से आमिर सुबहानी ही राज्य के गृह सचिव हैं। इसलिए अब उन्हें हटाकर किसी काबिल अधिकारी को गृह सचिव बनाया जाए।
ज्ञातव्य हो कि सरकार गठन से पहले और सरकार गठन के बाद भी भाजपा गृह विभाग को लेकर नीतीश पर दवाब बनाती रही है। लेकिन, नीतीश कुमार विधानसभा अध्यक्ष का पद छोड़ने के बाद गृह विभाग और शिक्षा विभाग भाजपा के लिए छोड़ना नहीं चाहते हैं।