भाजपा विधायक और सुशांत के चचेरे भाई ने संजय राउत को भेजा लीगल नोटिस
पटना : एक्टर सुशांत राजपूत के चचेरे भाई और भाजपा विधायक नीरज बबलू ने शिवसेना सांसद संजय राउत द्वारा झूठ बोलने और दिवंगत अभिनेता के परिवार को अपमानित करने वाले लेख लिखने के लिए कानूनी नोटिस भेजा है। विधायक बबलू ने आपने वकील वीरेंद्र झा की मार्फत संजय राउत पर सुशांत के पिता केके सिंह की दो शादियां करने के बारे में गलत बयानी का आरोप लगाते हुए उनसे सार्वजनिक क्षमा मांगने या फिर अदालती कार्रवाई का सामना करने की नेटिस दी है। इसके लिए उन्होंने श्री राउत को 48 घंटे का अल्टीमेटम भी दिया है।
विधायक ने नोटिस में कहा है कि सांसद संजय राउत का मीडिया और एक मुख्यपत्र में दिया गया बयान गैर जिम्मेदाराना व भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है। केके सिंह के संबंध में दो शादी करने और उसके बाद पुत्र के अच्छे संबंध नहीं रहने के बारे में दिया गया सांसद संजय राउत का बयान सरासर गलत और भ्रामक है।
विधायक ने बताया कि सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने दूसरी शादी की ही नहीं थी। अपने बेटे को वे जान से ज्यादा चाहते थे और पत्नी की मौत के बाद पिता और उनकी चारों बेटियों ने उसे पाला था। सुशांत सिंह राजपूत एक उभरता हुआ सितारा और पितृभक्त इकलौता बेटा था। एक बेटे और पिता के रिश्ते और केके सिंह के ऊपर दूसरी शादी करने के बेतुके बयान से विधायक समेत एक्टर का पूरा परिवार और उसके चाहने वाले आहत हैं और उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा को क्षति और मानसिक आघात पहुंचा है।