BJP का कुशवाहा पर तंज , कहा : नीतीश को प्रमोट कर खुद बनना चाहते हैं CM

0

पटना : जदयू की नेशनल काउंसिल की मीटिंग में जो प्रस्ताव पारित हुआ उसके बाद से बिहार की राजनीति में एक और नया भूचाल आया है।

दरअसल,जदयू ने बिहार के मुख्यमंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल बताया तो भाजपा ने कहा कि वर्तमान में पीएम पद की कोई वैकेंसी नहीं है। वहीं, इस मुद्दे पर अब भाजपा और जेडीयू में जुबानी रंजिश शुरू हो गई है। इसी कड़ी में भाजपा सांसद अजय निषाद ने जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा पर निशाना साधा है।

swatva

यादव का दूध और कुशवाहा का चावल

अजय निषाद ने कहा है कि उपेंद्र कुशवाहा यादव का दूध और कुशवाहा का चावल लेकर के खीर बना रहे थे, लेकिन खीर पकी नहीं। अब वो घूम फिर कर फिर से जदयू में आ गए हैं।

भावी मुख्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा

निषाद ने कहा कि जदयू के भीतर उनका एक सपना है। अगर नीतीश कुमार का केंद्र की राजनीति में प्रमोशन होता है तो बिहार में मुख्यमंत्री का पोस्ट खाली होगा। आजकल तो उनका होर्डिंग भी लग रहा है कि भावी मुख्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा ही हैं।

ख्याली पुलाव पका रहे हैं

अजय निषाद ने कहा कि न तो देश में प्रधानमंत्री का पद खाली है ना बिहार में मुख्यमंत्री का पद। अजय निषाद ने कहा कि यह सभी लोग जो ख्याली पुलाव पका रहे हैं ,उससे कुछ भी नहीं होने वाला नहीं है। उन्होंंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री बनने के लिए बहुत मेहनत की जरूरत होती है। किसी एक स्टेट के नेतृत्व पर प्रधानमंत्री नहीं बना जा सकता।

हम तो 16

वहीं, जदयू के तरफ से ने भी सांसद सुनील कुमार पिंटू ने कहा कि हम चाहते हैं कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरफ से किए गए काम को देश के दूसरे राज्यों में भी बताया जाए। भाजपा के साथ हमारा गठबंधन केवल बिहार में है। बिहार के बाहर हमारा गठबंधन नहीं है। हम बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरफ किए गए काम के आधार पर देश के दूसरे राज्यों में भी जनता को बताएंगे कि अगर आप भी चाहते हैं आपके यहां ऐसा काम हो तो यह तभी संभव है जब आप मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को देश का प्रधानमंत्री बनाएं।जेडीयू सांसद ने कहा कि जब दो सीटों वाली बीजेपी केंद्र में सरकार बना सकती है तो हम तो 16 हैं।

सुनील कुमार पिंटू ने कहा कि किसी ने क्या कभी सोचा था कि दो सीट वाली बीजेपी 303 तक पहुंच जाएगी। हम भी जनता के बीच जाएंगे और हम बिहार में एनडीए के साथ हैं, बिहार के बाहर नहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here