नयी दिल्ली: भाजपा ने आज पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी करने वाले और पूर्व में भी भड़काऊ बयान देने वाले अपने तेलंगाना के विधायक टी राजा को निलंबित कर दिया है। टी राजा तेलंगाना में गोशामहल से भाजपा विधायक हैं। भाजपा ने इसके साथ ही टी राजा से इस संबंध में स्पष्टीकरण तलब करते हुए तत्काल प्रभाव से पाटर्ी्र से सस्पेंड कर दिया।
इधर तेलंगान पुलिस ने आज मंगलवार को पैगंबर मुहम्मद पर कथित टिप्पणी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। उनपर धार्मिक आस्था पर चोट संबंधी कानूनी धाराओं में एफआईआर किया गया है। बताया जाता है कि टी राजा की टिप्पणी के बाद हजारों मुस्लिम युवा सर तन से जुदा नारे लगाते हुए हैदराबाद पुलिस कमिश्नर के ऑफिस पर प्रदर्शन करने लगे जिसके बाद मामला दर्ज कर विधायक पर कार्रवाई की गई।
टी राजा अपने भड़काऊ बयानों के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने वर्ष 2018 में गोशामहल विधानसभा सीट जीत कर विधानसभा में इंट्री ली। भाजपा के अलावा सोशल मीडिया साइट फेसबुक और इंस्टाग्राम भी अपने प्लेटफॉर्म पर भड़काऊ बयान लिखने के कारण टी राजा को बैन कर चुके हैं। टी राजा पहले टीडीपी नेता था जहां से वे बीजेपी में आये।