BJP प्रदेश कार्यसमिति बैठक बढ़ी तारीख, अब इस दिन होगा बैठक
पटना : भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक की तारीख बदल गई है।मालूम हो कि इसी महीने के अंत में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होनी थी। भाजपा के तरफ से यह बैठक 22 नवंबर को बुलाई गई थी। लेकिन अब इसके समय और तारीख में बदलाव कर दिया गया है। यह बैठक अब 23 नवंबर को की जाएगी।
भाजपा प्रदेश मुख्यालय प्रभारी सुरेश रूंगटा ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि भाजपा ने प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के तारीख में परिर्वतन किया है। इस बैठक को एक दिन के लिए बढ़ा दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस बैठक में जिला मुख्यालयों से वर्चुअल मोड में जुड़े सदस्य प्रदेश मुख्यालय में मौजूद पदाधिकारियों से सीधा संवाद भी करेंगे। इसको लेकर सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी संबंधित जिला मुख्यालयों में जुटेंगे और यहीं से प्रदेश कार्यालय से जुड़ेंगे। यह बैठक सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगी।
जानकारी हो इस बैठक में भाजपा की पहुंच ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक मजबूत करने के लिए नई योजना तैयार की जाएगी। इसके साथ ही साथ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों के बारे में भी विस्तृत जानकारी देने के लिए योजना तैयार की जाएगी। ताकि इससे भाजपा को बिहार में और अधिक मजबूती मिल सके।