भाजपा प्रवक्ता को दिनदहाड़े गोली मारी

0

पटना : बिहार में अपराध लगातर बढ़ता ही जा रहा है। पुलिस प्रशासन भले ही सख्ती का दावा करे लेकिन बेखौफ अपराधी अपने मंसूबे को अंजाम देने में वाज नहीं आ रहे हैं। इसी कड़ी में बिहार के मुंगेर जिले में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अजफर शम्शी को अपराधियो ने गोली मार दी है।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अजफर शम्शी को मुंगेर के इवनिंग कॉलेज के पास गोली मारी गई है।घायल नेता का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा था । जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही थी। जिसके बाद उन्हें पटना रेफर कर दिया गया है।

swatva

घटना के संबंध में अजफर शमशी के ड्राइवर मोहम्मद मुन्ना ने बताया कि प्रतिदिन की तरह करीब बुधवार की सुबह 11 बजे  वह प्रत्येक दिन की तरह उन्हें लेकर  जमालपुर कॉलेज जमालपुर पहुंचे। कॉलेज गेट पर पहुंचने के बाद उन्होंने वहां विद्यार्थियों की काफी भीड़ देखी और शमसी गेट के पास कार से उतर गए। वही ड्राइवर  को गाड़ी मोड़ने के लिए कहा। तभी अचानक दो गोली चलने की आवाज हुई, और वहां भगदड़ मच गया। लोग भागने लगे इसी दौरान उसने देखा कि शमशी जमीन पर गिरे पड़े हैं। कॉलेज के शिक्षकों आदि की सहायता से उन्हें उनकी ही कार से सदर अस्पताल लाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।

जमालपुर कॉलेज में प्रोफेसर के पद पर नियुक्त

मोहम्मद अजफर शमशी आईटीसी लेबर यूनियन के अध्यक्ष के पद पर है। साथ ही जमालपुर कॉलेज में प्रोफेसर के पद पर नियुक्त भी है। वहीं इन दिनों आईटीसी लेबर यूनियन पद को लेकर कई लोगों से उनका वाद विवाद भी चल रहा था। जिस संबंध में मारपीट की घटना भी पूर्व में हो चुकी है।

दरअसल बिहार में इन दिनों अपराध का ग्राफ लगातार ऊपर की तरफ बढ़ता जा रहा है। वहीं बढ़ते अपराध को लेकर अब राज्य में यह चर्चा तेज हो गई है की नीतीश कुमार का इकबाल लगभग खत्म हो चूका है। जहां एक तरफ नीतीश कुमार गृह विभाग खुद अपने हाथों में रखना चाहते हैं वहीं लगातर उनके ही सहयोगी दलों के नेताओं को गोली मार दिनदहाड़े हत्या कर दी जाती है। ऐसे में अब नीतीश कुमार के लिए अपराध पर काबू पाना एक बहुत बड़ा मुद्दा बन चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here