Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

BJP न करे मर्यादा की बात, डॉक्टर की डिग्री होने से नहीं होता कोई राजनेता

पटना : बिहार में भाजपा के बीच शुरू बयानबाजी में अब वीआईपी भी शामिल होती हुई नजर आ रही है। वीआईपी सुप्रीमों द्वारा बिहार भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता को लेकर जोरदार हमला बोला गया है।

विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष को आड़े हाथ लेते हुए कहा है कि यदि कोई डाक्‍टर की डिग्री ले ले तो यह जरूरी नहीं कि वह राजनीतिक निपुण हो गई हो, क्योंकि डॉक्टर की डिग्री होना राजनीतिक निपुणता का प्रमाण नहीं हो सकती।

बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने कहा है कि कोई भी राजनीतिक दल या राजनेता अपनी मेहनत और जनता की स्‍वीकार्यता से ही आगे बढ़ता है। ऐसे में कोई यह कहे कि वह डाक्‍टर है या फलां डिग्रीधारी है, इसका कोई मतलब नहीं।

लोकतंत्र में मर्यादा की बात करने वाले भाजपा को गिरेबान में झांकना चाहिए

इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि लोकतंत्र में मर्यादा की बात करने वाले भाजपा नेताओं पर अपनी गिरेबान में झांकना चाहिए। क्‍योंकि, इस पार्टी ने लोकतंत्र का मजाक उड़ाया है। विधानसभा चुनाव में एनडीए में सहयोगी दल के रूप में वीआइपी ने भी चुनाव लड़ा था। लेकिन भाजपा ने क्‍या किया। उन्‍होंने हमारे विधायकों को अपने में मिला लिया। ऐसे में उन्‍हें मर्यादा की बात करने का हक नहीं है।

वहीं, इसके इतर मुकेश सहनी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार के नेतृत्‍व में ही विधानसभा का चुनाव लड़ा गया था। उनकी जनता में स्‍वीकार्यता है इसलिए भाजपा जो इस सरकार पर या मुख्यमंत्री पर उंगली उठाते हैं उन्‍हें समझना चाहिए कि आज वे सत्‍ता में बने हैं तो वह नीतीश कुमार के कारण ही।

सहनी ने भाजपा नेतायों को नसीहत देते हुए कहा है कि लोकतंत्र में जनता मालिक है। इसलिए चुनाव में जो वादे किए थे, उसे वह पूरा करे। वरना समय आने पर जनता हिसाब भी लेती है।