पटना : स्थानीय प्राधिकार कोटे से खाली बिहार विधान परिषद की सीटों को लेकर चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इसको लेकर 4 अप्रैल को वोटिंग होनी है और 7 को नतीजे आएंगे। चुनाव को लेकर राजद, वाम दल, कांग्रेस, जदयू ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। वहीं, अब भाजपा ने उम्मीदवारों के नामों का औपचारिक ऐलान कर दिया है।
उम्मीदवारों में जिन चेहरों को मौका दिया गया है। उनमें सबसे नया नाम दिलीप सिंह और धर्मेंद्र सिंह का है। उन्हें पार्टी ने औरंगाबाद सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावा सच्चिदानंद राय का टिकट काट दिया गया है।
भाजपा उम्मीदवारों की सूची
बेगूसराय – रजनीश कुमार
रोहतास एवं कैमूर – संतोष कुमार सिंह
दरभंगा – सुनील चौधरी
पूर्वी चंपारण – बबलू गुप्ता
औरंगाबाद – दिलीप कुमार सिंह
समस्तीपुर – तरुण कुमार
किशनगंज – डा. दिलीप जायसवाल
कटिहार – अशोक अग्रवाल
सहरसा – नूतन सिंह
गोपालगंज – राजीव कुमार
सारण – धर्मेंद्र कुमार सिंह
सिवान – मनोज सिंह