मणिपुर में भाजपा ऑफिस व मंत्री के घर हमला और आगजनी

0

नयी दिल्ली: मणिपुर में हालात बद से बदतर हो गए हैं। वहां हिंसा की ताजा घटना में उपद्रवियों ने आज शनिवार को राज्य सरकार के मंत्री एल सुसींद्रो मैतेई के घर पर हमला किया और आगजनी की। इस घटना में मंत्री के घर का गोदाम और वहां खड़े वाहन स्वाहा हो गए। इसके बाद उपद्रवी यहीं नहीं रुके वरन उन्होंने भाजपा दफ्तर को भी आग लगा दी।

जानकारी के अनुसार मंत्री के घर हमले की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी भी वहां पहुंचे और उन्होंने आंसू गैस के गोले भी उपद्रवियों पर दागे। हमला करने आई भीड़ मंत्री के घर में घुसने और इमारत को आग लगाने की कोशिश कर रही थी। किसी तरह सुरक्षाकर्मियों ने मंत्री के घर की मुख्य इमारत को उपद्रवियों से बचा लिया। फिलहाल वहां स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया है।

swatva

इधर खबर है कि मणिपुर में हिंसा की ताजा घटनाओं को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज दिल्ली में दोपहर बाद सर्वदलीय बैठक करने वाले हैं। समझा जाता है कि वे सभी दलों को मणिपुर के हालात की जानकारी देंगे और इस हिंसा की स्थिति से निपटने में उनके सुझाव लेंगे। मालूम हो कि मणिपुर में कुकी जनजाति और मैतेई समुदाय के बीच शुरू हुई हिंसा को 45 दिनों से भी ज्यादा समय बीत चुका है लेकिन हालात अब भी बेकाबू बने हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here