Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट

भाजपा ने मनाया रविदास जयंती

पटना: जो लोग ये दुष्प्रचार करते हैं कि भाजपा आरक्षण खत्म कर देगी, उन्हें ये समझ लेना चाहिए  कि किसी भी माई के लाल में आरक्षण खत्म करने की ताकत नहीं है। गांधी और अम्बेडकर के बनाए संविधान को कोई भी खत्म नहीं कर सकता। आज माघ पूर्णिमा पर बनारस में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संत रविदास की मूर्ति का अनावरण करते हुए कहा। नरेंद्र मोदी की सरकार सभी वर्गों को साथ लेकर चलती है। पिछड़े वर्ग को संवैधानिक दर्जा देना और गरीब सवर्णों को आरक्षण देने का काम नरेंद्र मोदी की सरकार ने किया है। यदि नरेंद्र मोदी गरीब स्वर्णो की चिंता करते हैं तो पिछड़ो की भी चिंता करते हैं। अभी हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने अध्यापकों के संबंध में एक फैसला सुनाया था लेकिन नरेंद्र मोदी की सरकार ने कहा कि अध्यापकों की नियुक्ति होगी तो अनुसूचित जाति-जनजाति को शामिल करते हुए होगी। यदि जरूरत पड़ी तो सरकार कानून बनाकर बिल लाएगी। चुनाव आनेवाला है इसलिए एनडीए के उम्मीदवार को चाहे वो रामविलास पासवान के उम्मीदवार हों, या नीतीश कुमार के  उम्मीदवार हो या भाजपा का उम्मीदवार हो सारा वोट एनडीए की झोली में डालें। भाजपा द्वारा विद्यापति भवन में रविदास जयंती के अवसर पर बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी बोल रहे थे। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि आज से 5-6 सौ वर्ष पहले संत रविदास जी का जन्म हुआ और उनके बातें आज भी गुंजयमान हो रही हैं। सशील मोदी ने कहा कि जिन लोगों ने 15 साल तक राज किया उनके राज में दलितों की क्या स्थिति थी। दलितों का नरसंहार हुआ करता था। उन्होंने लक्ष्मणपुर बाथे, नारायणपुर समेत कई जगहों का नाम लिया जहां दलितों का नरसंहार किया गया था। 2005 के बाद एक भी दलित नरसंहार नहीं हुआ है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि 15 साल के शासन काल मे पंचायत चुनाव नहीं करवाया गया। चुनाव हुए भी तो एकल पदों पर आरक्षण दिए बगैर करवा दिया गया। उन्होंने कहा कि आज बिहार में 2 हज़ार मुखिया हैं। जिसमे पासवान, रजक, चौधरी सभी समाज के लोग हैं। निचले तबके के लोगों को मान सम्मान हमलोग दे रहे हैं। रिटायर्ड आईएएस जेपी सिन्हा की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि जेपी सिन्हा मुसहर के बच्चों को निशुल्क पढ़ाने का काम करते हैं। सरकार खुद संज्ञान लेकर उन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया। गांव देहात में चमइन का काम करने वाली महिला को भी सम्मान दिया गया है। बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि अनुसूचित जाति-जनजाति के छात्रों को यूपीएससी का प्रारंभिक परीक्षा पास करने पर 1 लाख और बीपीएससी पास करने पर 50 हज़ार रुपया मिलेगा ताकि वे अच्छी से कोचिंग ले सकें और अपनी पढ़ाई जारी रखसकें। कल्याण छात्रावास में 15 केजी मुफ्त अनाज और 1 हज़ार रुपया भी सरकार दे रही है। सुशील कुमार मोदी ने कहा कि चाहे केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार हो या बिहार में नीतीश कुमार की सरकार हो जितना काम हुआ है कांग्रेस और राजद बता दे कि क्या उतना काम कभी कर सकी। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक के नारकीय यातना से मुक्ति दिलाने के लिए अध्यादेश लाने का काम मोदी ने किया।

(मानस द्विवेदी)