सिर फोड़ने वाले वीडियो पर BJP सांसद की सफाई, कहा : आयुष से दूर-दूर तक संबंध नहीं
न्यू दिल्ली : हरियाणा के करनाल में किसानों पर लाठीचार्ज और SDM आयुष सिन्हा के ‘सिर फोड़ देना’ वाले वायरल वीडियो के बाद इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि वह भाजपा के राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा के रिश्तेदार हैं। इसी वजह से उन पर कार्रवाई नहीं हो रही है। इसी कड़ी में अब भाजपा राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने अपनी सफाई प्रस्तुत की है।
आयुष से कोई दूर-दूर तक संबंध नहीं
राकेश सिन्हा ने कहा है कि उनका आयुष से कोई दूर-दूर तक संबंध नहीं है। इस तरह की अफवाह फैलाने वालों पर कानूनी कार्रवाई होना चाहिए। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि आयुष का नाम को लेकर उन्हें दुष्प्रचार के तहत निशाना बनाया जा रहा है। राकेश सिन्हा ने ट्विटर पर ऐसे सभी लोगों के खिलाफ मानहानि और आपराधिक मुकदमा दायर करने की बात कही है।
राकेश सिन्हा ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘एक दुष्प्रचार के तहत करनाल के SDM आयुष सिन्हा को मुझसे जोड़ा जा रहा है। उसका मेरे परिवार से दूर-दूर का कोई संबंध नहीं है और न ही परिचय है। जिन लोगों ने ट्वीट किया है, वे इसे डिलीट करें और माफी मांगे अन्यथा उनके खिलाफ मानहानि और आपराधिक मुकदमा किया जाएगा।’ साथ ही राकेश सिन्हा ने कुछ लोगों का ट्वीट भी शेयर किया था जिन्होंने ऐसा दावा किया था।
आयुष सिन्हा का परिचय
जानकारी हो कि आयुष सिन्हा ने यूपीएससी सीएसई 2017 में AIR 7 रैंक प्राप्त की थी। इसी के साथ उनका आईएएस बनने का सपना भी पूरा हो गया था। वहीं, उनके पिता भी वन विभाग में ऑफिसर हैं। उनकी मां कॉलेज में प्रोफेसर हैं। आयुष इससे पहले भी एक बार यूपीएससी क्लियर कर चुके थे, लेकिन इसमें उन्हें रैंक के आधार पर IRS मिला था, जिसके बाद उन्होंने दोबारा एग्जाम देने का फैसला किया था।