भाजपा MLC सच्चिदानंद की राह चले तेजस्वी, कोरोना फंड में दान किया वेतन
पटना : भारतीय जनता पार्टी के एमएलसी सच्चिदानंद राय ने जो राह बिहार के नेताओं और उद्यमियों को दिखाई थी, अब उसी राह पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी चल पड़े हैं। भाजपा एमएलसी ने दो दिन पूर्व कोरोना से जंग के लिए अपने विधायकी के शेष बचे पूरे टर्म की सैलरी सीएम कोरोना फंड में डोनेट कर दी थी। अब उन्हीं के नक्शेकदम पर चलते हुए आज शुक्रवार को राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी अपने वर्तमान कार्यकाल तक अपने वेतन का 50 फीसदी कोरोना उन्मूलन कोष में दान करने का ऐलान किया है।
तेजस्वी ने बिहार सरकार के सभी विधायकों का 15 फीसदी वेतन काटकर कोरोना उन्मूलन कोष में जमा करने के निर्णय का जिक्र करते हुए कहा कि वह भी अपने बाकी बचे वर्तमान कार्यकाल तक अपने वेतन का 50 फीसदी कोरोना उन्मूलन कोष में देने की घोषणा करते हैं। तेजस्वी से पहले भाजपा ने भी अपने सभी विधायकों और मंत्रियों का एक माह का समूचा वेतन कोरोना महामारी से निपटने में लगाने का संकल्प जारी किया था।
आज शुक्रवार को बिहार में दो और कोरोना पॉजिटिव मरी मिलने के साथ ही आंकड़ा 60 से उपर पहुंच गया है। ये दोनों मरीज भी सिवान के ही हैं। स्पष्ट है कि कोरोना से लड़ाई लंबी होने वाली हैं। इसके लिए राज्य को एक बड़ी राशि की जरूरत होगी। इसी के मद्देनजर भाजपा एमएलसी सच्चिदानंद राय ने एक मुहिम शुरू की जिसमें उन्होंने अपनी पूरी सैलरी कोरोना फंड में दान कर दी। अब तेजस्वी यादव के भी इस मुहिम का अनुसरण करने से ऐसा प्रतीत होता है कि आने वाले दिनों में बिहार को कोरोना से जंग के लिए और भी सक्षम लोग आगे आयेंगे। एकजुटता ही बिहार की स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं के निदान का एकमात्र उपाय है। ऐसे में प्रत्येक बिहारी को कोरोना फंड की इस मुहिम में शामिल होना चाहिए