Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending पटना बिहार अपडेट

भाजपा MLC सच्चिदनंद राय ने CM कोरोना फंड में दान की पूरे टर्म की सैलरी

पटना : कोरोना से बिहार की जंग को मजबूती देने के लिए बीजेपी के फायरब्रांड नेता और विधान पार्षद सच्चिदानंद राय ने आज बुधवार को अपने शेष बचे कार्यकाल का समूचा वेतन मुख्यमंत्री कोरोना राहत कोष में दान कर दिया। इसका ऐलान करते हुए उन्होंने इससे संबंधित पत्र बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति को ईमेल किया है।

कार्यकारी सभापति को प्रेषित किया ईमेल

सभापति को प्रेषित पत्र में एमएलसी राय ने उल्लेख किया कि इस संकट की घड़ी में एकजुटता ही वह हथियार है, जिसका उपयोग कर हम कोरोना जैसे दुश्मन को मात दे सकते हैं। ऐसे हालात में हम सबकी जिम्मेदारी बनती है कि सभी अपना—अपना फर्ज निभाएं। मैं भी अपनी ओर से इस परिस्थिति में एक छोटा सहयोग प्रेषित करना चाहता हूं। सभापति महोदय, मैं आपके माध्यम से बिहार सरकार से आग्रह करता हूं कि अभी से जब तक मेरा एमएलसी का वर्तमान कार्यकाल शेष है, तब तक मेरे नाम से दिया जाने वाला वेतन सीधे मुख्यमंत्री कोरोना सहायता कोष में जमा कराने की कृपा की जाए। पत्र में श्री राय ने यह भी कहा है कि चूंकि अभी लॉकडाउन है, इसलिए फिलहाल व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर आवश्यक कागजातों पर हस्ताक्षर करने में असमर्थ हूं। यही कारण है कि अपना आवेदन ई-मेल से प्रेषित कर रहा हूं, ताकि इसे तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए।

भाजपा एमएलसी ने कहा कि बिहार एक पिछड़ा प्रदेश होने के नाते स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी से जूझ रहा है। इन्हीं हालात में कोरोना जैसी महामारी ने हमारे समक्ष स्वास्थ्य संकट की बड़ी चुनौती पेश की है। केंद्र और राज्य सरकार इस दिशा में सरकार की तत्परता एवं युद्ध स्तरीय तैयारियों में जुटी हैं। ऐसे यदि हम एकजुट होकर कोरोना का सामना करेंगे तो निश्चित ही पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व में इस महासंकट से बाहर निकल आयेंगे।