भाजपा एमएलसी ने जदयू से पूछा, मैं करूं तो…कैरेक्टर ढीला है? कैसे!

0

पटना : भाजपा के फायरब्रांड एमएलसी सच्चिदानंद राय के एक बयान ने बिहार के सियासी गलियारे में तूफान खड़ा कर दिया। श्री राय ने सीएम नीतीश पर सीधे हमला बोला और कहा कि उन्होंने जदयू के कुछ लोगों को भाजपा के कोर मुद्दों पर बयानबाजी के लिए लगा रखा है। वे किसी भी प्रकार भरोसे के लायक नहीं। इधर जदयू को श्री राय का यह हमला बेहद नागवार गुजरा और उसने भाजपा से श्री राय के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि नीतीश कुमार का कद बहुत बड़ा है। पीएम और अमित शाह भी उनका सम्मान करते हैं, ऐसे में एक एमलसी द्वारा उनपर अंगुली उठाना ठीक नहीं। साफ है कि भाजपा ने सच्चिदानंद राय को माध्यम बनाकर वही किया जो नीतीश कुमार अब तक बलियावी और संजय सिंह जैसे जदयू नेताओं के माध्यम से भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ बयान दिलवाकर करते रहे हैं। श्री राय ने भी कहा कि आप करें तो ठीक और ‘हम करें तो कैरेक्टर ढीला है? ऐसे में कहीं न कहीं जदयू और भाजपा के बीच अपने—अपने कोर मुद्दों को लेकर तल्खी बढ़ती दिखाई दे रही है।

क्या कहा भाजपा एमएलसी सच्चिदानंद राय ने

इधर भाजपा एमएलसी सच्चिदानंद राय ने सीधे—सीधे कहा कि नीतीश कुमार किसी भी प्रकार से भरोसे के लायक नहीं। उनकी नीयत ठीक नहीं है। वे अक्सर संगठन आधारित भारतीय जनता पार्टी के अहम मुद्दों पर अपने बलियावी जैसे नेताओं से चुभने वाले और विवादित बयान दिलवाते हैं। उन्होंने जदयू के कतिपय नेताओं को खुली छूट दे रखी है। जदयू के लोग उनके ईशारे पर भाजपा के खिलाफ लगातार मुंह खोलते रहते हैं।
राय ने कहा कि नीतीश कुमार हमेश एनडीए पर असर डालने वाले बयान दिलवाते रहते हैं। उन्होंने खुद भी लोकसभा चुनाव के दौरान अपना मतदान करने के बाद विवादित बयान दिया था। उस वक्त नीतीश को ये कहने की क्या जरुरत थी कि हम 35A और धारा 370 जैसे भाजपा के मुद्दों का समर्थन नहीं करते?
सच्चिदानंद ने यह भी कहा कि भाजपा ने हमेशा जदयू का सम्मान किया। भाजपा के नेता अपने बयानों में संयमित भाषा का इस्तेमाल करते हैं। दूसरी तरफ जदयू में बलियावी जैसे नेता जिस तरह का बयान देते हैं, उससे तो यही लगता है कि इन नेताओं के सिर पर बड़े नेताओं का हाथ रहता है। तभी वे भाजपा को चुभने वाले बयान देते हैं। श्री राय ने चेताया कि अगर बिहार में एनडीए का गठबंधन टूटता है तो इससे घाटा जदयू को ही होगा।

swatva

केसी त्यागी ने दिया जवाब, कार्रवाई की मांग

इधर भाजपा नेता राय के इस बयान के बाद जदयू के महासचिव केसी त्यागी ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा नेतृत्व को ऐसे नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। सच्चिदानंद राय जैसे नेताओं के बयान का भाजपा और जदयू दोनों पर असर पड़ता है। अत: भाजपा को उनके खिलाफ नोटिस जारी करनी चाहिएभाजपा एमएलसी के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए जदयू के प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि इस तरह का बयान एनडीए की सेहत के लिए ठीक नहीं है। सच्चिदानंद राय जैसे नेताओं के खिलाफ भाजपा को नोटिस जारी करनी चाहिए। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को ऐसी बयानबाजी पर खुद ही कार्रवाई कर देनी चाहिए क्योंकि ऐसा किये जाने से दोनों पार्टियों पर खराब असर पड़ सकता है। जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार बड़ा चेहरा हैं। इस तरह कोई भी उनके खिलाफ ऐसा बोले यह ठीक नहीं। नीतीश कुमार को खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी औऱ रामविलास पासवान बड़ा नेता मानते हैं। ऐसे में सच्चिदानंद राय के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here