भाजपा एमएलसी की जदयू को दो टूक, एनआरसी मानें वर्ना ‘कैडर’ नहीं देगा वोट

0

पटना : बिहार एनडीए में एनआरसी पर सिर—फुटौव्वल की स्थिति बनती जा रही है। भाजपा जहां बिहार में इस मुद्दे को आगे बढ़ाना चाह रही है, वहीं जदयू ने कहा है​ कि राज्य में इसकी जरूरत नहीं। आज शनिवार को भाजप एमएलसी सच्चिदानंद राय ने साफ कहा कि एनआरसी पर सभी एकजुट हों वर्ना आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा के कैडर वोट नहीं मिल पायेंगे। श्री राय ने यह भी कहा कि भाजपा बड़े दिल वाली पार्टी है। यही कारण है कि एनडीए के गठन के समय से ही हम नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री के रूप में स्वीकार करते आए हैं। लेकिन अब यह भी हकीकत है कि बिहार में नरेंद्र मोदी के चेहरे के बिना एनडीए की नैया पार नहीं होने वाली।

श्री राय ने कहा कि एनडीए में रहकर जेडीयू ने कई मुद्दों पर अलग राय रखी है। लेकिन अब वक्त आ गया है। कुछ मुद्दे तो खुद—ब—खुद हल हो गए। लेकिन जो बच गए हैं, उनपर जदयू को साथ आ जाना चाहिए। श्री राय ने कहा कि हम अपने एजेंडे पर क़ायम हैं, आपको अच्छा लगे तो साथ दीजिए। बुरा लगे तो अपनी भद जनता में पिटवा लिजिए। भाजपा एमएलसी ने कहा कि जदयू वोट तो भाजपा कैडर से लेता है, लेकिन जब अहम मुद्दों पर साथ देने की बारी आती है तो ‘वाक आउट’ कर जाता है।हमारे वोटों से बिहार में 16 सीटें जदयू ने जीता, पर अहम मुद्दों पर समर्थन की बारी आई तो वे 16 वोट हमें नहीं मिले।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here