भाजपा एमएलसी और पूर्व सांसद का नीतीश पर बड़ा हमला

0

सिवान : दरौंदा विधानसभा उपचुनाव में एनडीए कैंडिडेट हार गया है, लेकिन भाजपा के एमएलसी टुना जी पांडेय काफी खुश हैं। दरौंदा उपचुनाव के परिणाम की घोषणा होते ही उन्होंने अति उत्साह में आकर बिहार एनडीए के चेहरा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को खुला चैलेंज दे डाला। भाजपा एमएलसी ने कहा कि दरौंदा से अब नीतीश कुमार स्वयं विधानसभा चुनाव लड़ें और जीतकर दिखाएं।

एनडीए से बागी होकर चुनाव लड़ने वाले रणजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह के अप्रत्याशित जीत हासिल होने के बाद टुना जी पांडे ने मीडिया के सामने कहा कि नीतीश कुमार जी बहुत बड़े नेता हैं। फिर भी वे पिछले दरवाजे के रास्ते से अर्थात एमएलसी जीतकर मुख्यमंत्री के पद पर विराजमान होते रहे हैं। श्री पांडे ने कहा कि नीतीश कुमार जी को मैं चैलेंज करता हूं कि वे अगला विधानसभा चुनाव हिम्मत है तो दरौंदा विधानसभा सीट से लड़ कर दिखावें। उनके प्रत्याशी अजय सिंह की हार 27000 से अधिक मतों सेे हुई है तो उनकी हर निश्चित रूप से 37000 से भी अधिक मतों से होगी। दरौंदा की जनता उन्हें भारी मतों से हराने की काम करेगी।

swatva

हमने अजय सिंह नहीं, अपराध का विरोध किया : पूर्व एमपी ओम प्रकाश

वहीं सिवान के पूर्व सांसद सह भाजपा नेता ओम प्रकाश यादव ने मीडिया के सामने कहा कि मैंने हमेशा से अपराध और अपराधियों का विरोध किया है। मैंने कभी अपराधियों का साथ देने का काम नहीं किया और ना ही अपराधी चरित्र के नेताओं को कहीं चुनाव में समर्थन देने का काम किया है। मैंने शुरू में ही मीडिया के माध्यम से नीतीश कुमार जी से कहा था कि अभी भी विलंब नहीं हुअर है। रणजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह को ही दरौंदा विधानसभा उपचुनाव में एनडीए प्रत्याशी मान लें। मैंने कहा था कि मैं जहर खाकर मरना पसंद कर सकता हूं, किंतु अपराधी को कभी भी समर्थन नहीं कर सकता हूं। मैंने अपराध का और अपराधी का चुनाव मैदान में विरोध किया। सिवान और दरौंदा विधानसभा की जनता ने नीतीश कुमार जी के निर्णय का पुरजोर विरोध करते हुए निर्दलीय प्रत्याशी कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह को जिताया।

अवधेश शर्मा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here