इस्तीफे वाले पत्र को लेकर बोली BJP विधायक- सरकार इतनी कमजोर नहीं, NDA को नहीं होता नुकसान

0

पटना : अपने इस्तीफे देने के पत्र को लेकर सुर्खियों में आई नरकटियागंज की भाजपा विधायक रश्मि वर्मा ने आज अपने पत्र लिखने का मुख्य कारण सार्वजनिक रूप से स्पष्ट किया है।

भाजपा विधायक रश्मि वर्मा ने कहा है कि मैंने पर्सनल मैटर की वजह से यह कदम उठाया था। इसे लेकर मुझे पार्टी से कोई शिकायत नहीं है। रश्मि वर्मा ने कहा कि जो भी दिक्कतें थी उसे सुलझा लिया गया है। हालांकि रश्मि वर्मा ज्यादा कुछ बोलने से बचती दिखी।

swatva

वहीं, रश्मि वर्मा से सवाल किया गया कि आपके इस्तीफे के बाद बिहार में सरकार गिरने की संभावना नजर आ रही थी तो उन्होंने कहा कि यह सरकार इतनी कमजोर नहीं है। इस प्रकरण से ना तो कोई दिक्कत होती और ना ही किसी तरह का असर पड़ता।

वहीं, दूसरी तरफ इस मामले को लेकर राज्य के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि वह भावना में बह गयी थी। भावना में आकर लोग ऐसा कर लेते हैं उनकी सभी समस्याएं दूर हो गयी है।

मालूम हो कि, रश्मि वर्मा द्वारा बिहार विधानसभा अध्यक्ष के नाम पत्र लिखने के बाद बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा था कि उनकी बात रश्मि वर्मा से हो गयी है और जो भी दिक्कतें थी उस पर चर्चा की गयी है। जिसके बाद आज रश्मि वर्मा मीडिया से मुखातिब हुई और कहा कि बिहार की एनडीए सरकार मजबुत है। जो भी समस्या थी उसे दूर कर दिया गया है।

गौरतलब है कि, रश्मि वर्मा के इस पत्र से एनडीए में हड़कंप मच गया था। बीजेपी विधायक रश्मि वर्मा ने अपने पत्र में यह लिखा था कि निजी कारणों से वह इस्तीफा दे रही है। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से इस्तीफे को स्वीकार करने की बात कही थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here