Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट राजपाट

BJP में शामिल होने के सवाल पर RCP की चुप्पी, समय का कर रहे इंतजार

पटना : जदयू के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह का कार्यकाल 7 जुलाई को खत्म हो रहा है। इससे पहले उनके भाजपा में शामिल होने की चर्चा सुर्खियों में है। इसी बीच अब इन्हीं सवालों के जवाब में खुद आरसीपी सिंह ने चुप्पी साध ली है।

दरअसल, सोमवार को इस बात की चर्चा तेज थी की आरसीपी हैदराबाद में भाजपा की कार्यकारिणी में भी हिस्सा लिया है और वह भाजपा में शामिल हो गए हैं। लेकिन, अब हैदराबाद से दिल्ली लौटे आससीपी सिंह ने भाजपा तेलंगाना के ट्वीट और कैबिनेट से इस्तीफे के सवाल पर चुप्पी साध ली है। इस दौरान वे लगातार सवालों से बचते नजर आए। आरसीपी सिंह इस्तीफा दे रहे हैं या वे मंत्री बने रहेंगे इसपर उन्होंने चुप्पी साध ली है। इसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि आरसीपी फिलहाल वेट एंड वॉच की मुद्रा में हैं इसी कारण उन्होंने चुप्पी साधे रहने में ही अपनी भलाई समझ रहे हैं।

जानकारी हो कि, इससे पहले बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा, कि ”यह समाचार पूरी तरह से भ्रामक है की RCP सिंह बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल हुए थे, सरकारी कार्यक्रम के सिलसिले में हैदराबाद आए होंगे और एयरपोर्ट पर मौजूद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।”

गौरतलब हो कि, हाल ही में आरसीपी सिंह को नीतीश कुमार ने वापस राज्यसभा नहीं भेजा है, जिससे उनके मंत्री पद पर खतरा मंडरा रहा है। इसी कारण इस बात की चर्चा तेज है कि आरसीपी कभी भी अपना पाला बदल सकते हैं।