विधान परिषद में BJP सबसे बड़ी पार्टी, अवधेश नारायण जीते
पटना : विधान परिषद की पांच सीटों के लिए हुए चुनाव में सबसे कांटे की टक्कर वाली गया स्नातक सीट पर भाजपा के अवधेश नारायण सिंह ने राजद के पुनीत सिंह को करीब 1666 वोटों से हरा दिया। इस तरह गया की शिक्षक और स्नातक, दोनों एमएलसी सीटों पर भाजपा ने कब्जा जमा लिया।
इस जीत के साथ ही अब बिहार विधान परिषद में कुल 25 एमएलसी के साथ भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी जीवन कुमार पहले ही विजयी घोषित हो चुके हैं। पांच सीटों में से 2 जदयू, 2 भाजपा और एक सीट जनसुराज पार्टी समर्थित कैंडिडेट के खाते में गई।
अवधेश नारायण सिंह प्रथम वरीयता की गिनती में 158 वोट से आगे रहे। दूसरी वरीयता के 7वें राउंड की गिनती के बाद वे काफी आगे निकल गए और जीत हासिल की। दो सीटों पर जीत के साथ ही विधान परिषद में अब बीजेपी सदस्यों की संख्या 25 हो गई है। वहीं JDU के विधान परिषद में अभी भी 23 सदस्य ही हैं।