भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष नड्डा कल पटना में, मोदी और संजय ने की बैठक
पटना : भाजपा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कल मंगलवार को पटना आ रहे हैं। अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों के संदर्भ में उनके आगमन को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इसे लेकर आज बिहार भाजपा अध्यक्ष ने तैयारियों को अंतिम रूप दिया। प्रदेश मुख्यालय में आज राज्य के सभी वरिष्ठ नेताओं की एक बैठक हुई। इसमें राज्य अध्यक्ष संजय जायसवाल के साथ डिप्टी सीएम सुशील मोदी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, संगठन महामंत्री नागेन्द्र जी, सह संगठन मंत्री शिवनारायण, उपाध्यक्ष सह मुख्यालय प्रभारी देवेश कुमार आदि मौजूद थे।
कैलाशपति मिश्रा की पुण्यतिथि कार्यक्रम में लेंगे भाग
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार श्री नड्डा बिहार आ रहे हैं। वे बिहार भाजपा के आदर्श प्रेरणास्रोत कैलाशपति मिश्रा की पुण्यतिथि कार्यक्रम में भाग लेंगे साथ ही पार्टी संगठन की बैठकों में भी शिरकत करेंगे।
श्री नड्डा सुबह 11 बजे पटना एयरपोर्ट पर पहुचेंगे। फिर एक भव्य जुलूस के साथ बापू सभागार के लिए रवाना होंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष का काफिला एयरपोर्ट से बेली रोड पर शेखपुरा मोड़ के रास्ते गुजरेगा। भाजपा के विभिन्न संगठनों, मंच, मोर्चा, प्रकोष्ठ से जुड़े लोग उनका स्वागत शेखपुरा मोड़, पुनाईचक, चिड़ियाघर के सामने, हाईकोर्ट के सामने, वीमेंस कॉलेज के सामने, विद्युत भवन के सामने, आयकर गोलम्बर, डाक बंगला, रेडियो स्टेशन, यूथ हॉस्टल, जेपी गोलम्बर, बिस्कोमान के पास पूरे उत्साह के साथ करेंगे।
बापू सभागार में कार्यक्रम की समाप्ति के बाद वे राजकीय अतिथिशाला जाएंगे जहाँ भोजन के उपरांत अपराह्न 3.45 बजे बिहार भाजपा कोर कमिटी की बैठक करेंगे। कोर कमिटी की बैठक के बाद बिहार भाजपा मुख्यालय पहुंचेंगे। यहां वे शाम 5.00 बजे बिहार विधान मंडल दल की बैठक में भाग लेंगे। फिर उसके बाद शाम 6.45 बजे बिहार भाजपा पदाधिकारियों की बैठक में भाग लेंगे। इन सभी बैठकों में राष्ट्रीय महामंत्री व बिहार प्रभारी भूपेन्द्र यादव भी मौजूद रहेंगे।