इंदौर/नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के विधायक बेटे आकाश विजयवर्गीय ने आज इंदौर में नगर निगम के अफसरों को दौड़ा—दौड़ाकर बैट से पीट दिया। नगर निगम के कर्मियों के साथ ये अफसर मप्र में इंदौर शहर के गंजी कंपाउंड स्थित एक जर्जर मकान तोड़ने पहुंचे थे। समझा जाता है कि यह मकान भाजपा समर्थकों का है। विधायक आकाश विजयवर्गीय ने पहले तो निगम के अफसरों को 5 मिनट के भीतर वहां से वापस चले जाने को कहा। इसके साथ ही विधायक ने जेसीबी मशीन की चाबी भी निकाल ली। लेकिन जब निगम कर्मी पीछे नहीं हटे तो विधायक आकाश ने अपने हाथ में बल्ला लेकर उनकी पिटाई शुरू कर दी। सारे वाकये का वीडियो किसी ने इंटरनेट पर डाल दिया जो शीघ्र ही काफी वायरल हो गया।वीडियो में देखा गया कि विधायक आकाश एक क्रिकेट बैट के साथ नगर निगम के अधिकारी की पिटाई कर रहे हैं।
इस मामले पर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री ने कहा कि कोई भी कितना बड़ा नेता हो, यदि कानून को हाथ में लेने का काम करेगा तो कानून की जद में आएगा और उसपर कार्रवाई की जाएगी। विदित हो कि सारा मामला तब शुरू हुआ जब जोनल अफसर धीरेंद्र बायस और असीत खरे नगर निगम की टीम के साथ गंजी कंपाउंड स्थित एक दो मंजिला खतरनाक मकान तोड़ने पहुंचे थे। मामले को लेकर इंदौर की एसएसपी रूचि वर्धन ने कहा कि विधायक और उनके समर्थकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity