पटना : बिहार में विधानसभा चुनाव 2020 के लिए मतदान समाप्त हो चुका है। विधनासभा चुनाव 2020 के लिए 10 नवंबर को मतगणना होने हैं। वहीं विधानसभा चुनाव के मतदान होने के बाद और मतगणना होने से पहले कांग्रेस के प्रवक्ता प्रेमचंद्र मिश्रा ने भाजपा और जदयू पर जमकर हमला बोला हैं।
प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि भाजपा ने जदयू और नितीश कुमार को धोखा दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग चुनाव प्रचार के दौरान नितीश कुमार को बिहार का मुख्यमंत्री बता रहे थे , लेकिन चुनाव के उपरांत भाजपा के लोग ही नितीश कुमार को किनारा कर रहे हैं। उन्होने कहा कि अश्वनी चौबे अब बिहार के सीएम को केंद्र का रास्ता दिखा रहें हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा चिराग के माध्यम से नितीश कुमार को धोखा दिया है। मालूम हो कि इससे पहले चिराग ने कहा कि जदयू के नेता भाजपा के प्रत्याशियों के साथ तीसरे चरण के मतदान में भी भीतरघात कर रहे हैं।
इसके साथ ही प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को डेढ़ सौ के करीब सीट मिलेगी और एग्जिट पोल के नतीजे से भी अधिक बेहतर रिजल्ट होगा। मालूम हो की इससे पहले विधानसभा चुनाव के बाद विभिन्न निजी टीवी चैनलों द्वारा जारी किये है एग्जिट पोल में महागठबंधन को बढ़त दिखाया गया है।