Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

BJP ने खोला नीतीश के पलटी मारने का राज, कहा – PM बनने की है अकुलाहट

पटना : बिहार में एनडीए गठबंधन की सरकार टूटने के बाद नीतीश कुमार के नेतृत्व में एक बार फिर से महागठबंधन की सरकार बन गई है। जिसके बाद अब आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी शुरू हो गया है। जहां जदयू भाजपा पर आरोप लगा कर उनकी पार्टी को कमजोर करने का आरोप लगाया है और भाजपा को चुनौती दी है। तो वहीं, अब भाजपा भी नीतीश को जवाब देने से पीछे नहीं हट रही है।

दरअसल, गुरुवार को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता तारकिशोर प्रसाद ने नीतीश कुमार और राजद पर हमला बोला। तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि नीतीश कुमार के मन में जब-जब प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब आता है तब-तब इस तरह की बात करते हैं। क्योंकि उनके अंदर प्रधानमंत्री बनने की एक अकुलाहट है। इसलिए जिस तरह से नीतीश कुमार पलटी मारते गए हैं ऐसे में आने वाले समय में बिहार की जो जनता है वो इनके साथ पलटी मारेगी।

इसके आगे भाजपा नेता ने कहा कि आश्चर्य लगा कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा के तरफ से जानबूझकर कर जदयू उम्मीदवारों के खिलाफ दूसरी पार्टी से उम्मीदवार खड़े करवाए गए। यह आरोप बिल्कुल आधारहीन है। उल्टा उन्होंने जो हमारे तीन उम्मीदवार हैं उनके खिलाफ उम्मीदवार खड़े किए। गोह विधानसभा क्षेत्र में जिस तरह से उन्होंने मनोज शर्मा के खिलाफ रणविजय सिंह को उम्मीदवार बनाया, उसी प्रकार से कैमूर में रिंकी पांडेय के खिलाफ प्रमोद पटेल को उम्मीदवार बनाया।

इसके अलावा बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र (गोपालगंज) से मिथिलेश तिवारी के खिलाफ में मंजीत सिंह को उम्मीदवार बनाकर उन्हें हराने का काम किया। आज ये तीनों जनता दल यूनाइटेड के राज्य और जिलों के पदाधिकारी बने हैं। तारकिशोर ने कहा कि इस तरह के आरोप लगाकर जिस तरह से उन्होंने अपनी बात कही है उन्हें अपने गिरेबान में झांकना चाहिए।

मंत्रिमंडल की तस्वीर अभी साफ नहीं

गौरतलब हो कि, नीतीश और तेजस्वी की सरकार का 24 अगस्त को सदन में फ्लोर टेस्ट होगा। जहां उन्हें अपना बहुमत साबित करना होगा। सीएम और डिप्टी सीएम तो तय हो गया है लेकिन बिहार के नए मंत्रिमंडल की तस्वीर अभी साफ नहीं हुई है। सरकार में कौन-कौन शामिल होगा, किसके कितने मंत्री बनेंगे, यह सब अभी तय नहीं हुआ है। हालांकि माना जा रहा है कि महागठबंधन में इस बात पर सहमति बन रही है कि 5 विधायक पर एक मंत्री बनाया जाएगा।

जानकारी हो कि, नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने राज्यपाल फागू चौहान को 164 विधायकों का समर्थन पत्र सौंपा है। इसमें जेडीयू के 45, आरजेडी के 79, लेफ्ट के 16, कांग्रेस के 19, निर्दलीय एक और हम के चार विधायक शामिल हैं।