बिहार में पंचायत चुनाव के लिए भाजपा ने बनाया ‘बड़ा’ प्लान

0

पटना : दो दिवसीय भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक शुरू हो गई है। बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल की अध्यक्षता में यह बैठक अयोजित की गई है।

इस कार्यसमिति की बैठक में बताया जा रहा है कि इसमें संगठन विस्तार के साथ साथ आगामी पंचायत चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की जा रही है। भाजपा पंचायत चुनाव को लेकर उम्मीदवारों को सहायता देने के लिए जिला स्तर पर अधिवक्ताओं की टीम बना रही है। साथ ही इस कार्यसमिति की बैठक से जो बातें निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक भाजपा के बड़े नेता भी पंचायत चुनाव में भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए प्रचार करेंगे। साथ ही उम्मीद जताया जा रहा है कि भाजपा पंचायत चुनाव में अपना उम्मीदवार भी उतार सकती है।

swatva

भाजपा के लिए पंचायत चुनाव महत्वपूर्ण

वहीं पंचायत चुनाव में भाजपा की भागीदारी को लेकर कुछ लोगों का यह भी कहना है कि भाजपा के लिए पंचायत चुनाव इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि गांव के अस्तर पर होने वाले इस चुनाव में किसान यह तय करेंगे की वह केंद्र द्वारा लाए गए कृषि कानून के साथ है या नहीं। इस लिहाज से भाजपा बिहार पंचायत चुनाव 2021 में भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है।

जानकारी हो कि कार्यसमिति की बैठक से पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कोर कमेटी की बैठक भी बुलाई थी। इस बैठक में संगठन विस्तार को लेकर विशेष चर्चा की गई थी। इस बैठक में मुख्य रूप से भाजपा के प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य, जिला अध्यक्ष जिला प्रभारी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष और प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक, सांसद, विधायक और विधान पार्षद मौजूद रहे थे।

इस कार्यसमिति की बैठक में प्रदेश संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ, शिव नारायण महतो , रत्नाकर, बीजेपी के वरिष्ठ नेता सांसद सुशील कुमार मोदी, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधामोहन सिंह मौजूद रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here