राजगीर सफारी की मान्यता देने के लिए भाजपा ने केंद्र के प्रति जताया आभार
पटना : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रेमरंजन पटेल ने राजगीर सफारी को मान्यता दिए जाने पर केंद्र सरकार के प्रति आभार जताते हुए कहा है कि बिहार की जनता माननीय प्रधानमंत्री जी का हमेशा शुक्रगुजार रहेगी। इससे बिहार आनेवाले सैलानियों की संख्या बढ़ेगी। राज्य सरकार के राजस्व में वृद्धि होगी, साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार मिल सकेगा।
प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने बिहार की प्रगति के लिए निरंतर मदद की है। केंद्र की मदद से बिहार ‘आत्मनिर्भरता’ की राह पर अग्रसर है। राजगीर सफारी बिहार की ‘आत्मनिर्भरता’ में मील का पत्थर साबित होगा। 191 हेक्टेयर में फैली राजगीर सफारी के निर्माण के लिए 177 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि राजगीर सफारी को केंद्र से मान्यता मिलना न सिर्फ नालंदा बल्कि पूरे बिहार के लोगों के लिए सपना साकार होने जैसा है। बिहार के लोग दूसरे प्रदेशों में जाकर सफारी का आनंद लेते थे। बच्चे टीवी और फिल्मों में सफारी को देखकर रोमांचित होते थे, लेकिन अब प्रदेश में ही बच्चे, बड़े, महिलाएं सभी सफारी में सैर करने का लुत्फ उठा सकेंगे। इस सफारी से बुद्ध पथ की रौनक में चार चांद लग जाएगा। बौद्ध तीर्थ यात्रियों को सफारी का आनंद लेने के लिए कहीं जाना नहीं पड़ेगा।