Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending पटना बिहार अपडेट

जदयू-राजद के बीच महाभारत पर BJP ले रही मौज

पटना : जदयू और राजद के बीच रामचरित मानस पर शिक्षामंत्री के बयान से शुरू हुआ महाभारत अब ‘ट्विटर वार’ के दौर में दाखिल हो चुका है। रामचरित मानस को नफरती ग्रंथ बताने वाले शिक्षामंत्री ने बीते दिन एक ट्वीट में लिखा कि ‘शिक्षित बिहार, तेजस्वी बिहार’। इसके जवाब में अब जदयू नेता नीरज कुमार ने एक पोस्टर शेयर किया जिसमें लिखा—’बढ़ता बिहार, नीतीश कुमार’।

JDU-RJD का ट्विटर वार

दरअसल शिक्षामंत्री ने जो ट्वीट किया कि शिक्षित बिहार, तेजस्वी बिहार, उसे जदयू ने नीतीश कुमार पर राजद का एक और तंजभरा हमला माना। यानी राजद नेता ने एक बार फिर नीतीश कुमार के सीएम पद को चैलेंज किया। इसी के जवाब में जदयू के नीरज कुमार ने पोस्ट शेयर किया कि—’बढ़ता बिहार, नीतीश कुमार’। मतलब साफ कि अभी सीएम पद पर तेजस्वी के लिए कोई वैकेंसी नहीं।

बीजेपी ले रही मौज

उधर बीजेपी ने भी महागठबंधन के दोनों प्रमुख पार्टियों के बीच सियासी तनातनी पर जमकर मौज लेनी शुरू कर दी है। विधानपरिषद में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा लीडर सम्राट चौधरी ने आज मंगलवार को एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि नीतीश कुमार जनाधार खो चुके हैं। उनकी कैबिनेट में शामिल राजद के मंत्री उन्हें सीएम नहीं मानते। वे तेजस्वी को सीएम के तौर पर अपना नेता मानते हैं।

आलम यह है कि नीतीश कैबिनेट में शामिल राजद कोटे के शिक्षामंत्री जहां अपने ट्वीट में तेजस्वी के मुखिया बनने को लेकर इशारा कर रहे हैं, वहीं जेडीयू के नेता ये कतई मानने को तैयार नहीं हैं। वो अपने नेता नीतीश कुमार को ही बिहार के मुखिया के तौर पर स्वीकारते हैं। ऐसे में दोनों पार्टियों के नेता—प्रवक्ता एक दूसरे पर आरोप लगा रहे कि बीजेपी के एजेंडा को साधा जा रहा जो महागठबंधन के लिए घातक हो सकता है।