‘भाजपा जो कहती है वह करती है’

0

पटना : भाजपा के नेता नंदकिशोर यादव ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में भाजपा का संकल्प पत्र जारी होने के बाद वहां उत्सवी माहौल है। क्योंकि वहां की जनता जानती है कि दूसरे दलों की तरह भाजपा सिर्फ घोषणा नहीं करती, भाजपा संकल्प करती है और अपने संकल्पों को पूरा भी करती है। इसलिए तो देश की जनता कहती है , ‘जो भाजपा कहती, वह करती है’।

यादव ने आज यहां कहा कि संकल्प पत्र के जरिए भाजपा ने बंगाल के विकास के लिए अपनी मजबूत इच्छाशक्ति दिखा दी है। भाजपा की सरकार राज्य सरकार की सभी नौकरियों में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण देगी। पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिलेगा, साथ ही 75 लाख किसानों को जो 18 हजार रुपये तीन साल से जो ‘दीदी’ ने नहीं पहुंचाया है वो सीधे किसानों को बैंक अकाउंट में दिया जाएगा। संकल्प पत्र जारी होने के बाद बंगाल में भाजपा के मुकाबले में कोई नहीं है। लोग बंगाल के स्वर्णिम भविष्य की कामना कर रहे हैं।

swatva

यादव ने कहा बंगाल के लोग भाजपा और एनडीए शासित प्रदेशों को देख रहे हैं। देख रहे हैं कि बिहार, उत्तर प्रदेश, असम और दूसरे प्रदेशों में किस तरह डबल इंजन की सरकार ने विकास की गति को तीव्रतर किया है। बंगाल की जनता भी वहीं विकास को भाजपा की सरकार के माध्यम से अपनी जमीन पर उतारने का संकल्प ले चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here