Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बक्सर बिहार अपडेट

बिना किसी भेदभाव हर क्षेत्र का हो रहा विकास : अश्विनी चौबे

बक्सर/ पटना : वर्षों से लंबित इटाढ़ी गुमटी पर ओवरब्रिज बनाने का रास्ता आज केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे के प्रयास से साफ हुआ। आज इस ओवरब्रिज का शिलान्यास श्री चौबे ने किया। इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री श्री चौबे ने बक्सर रेलवे स्टेशन पर तैयार 2 एस्केलेटर, 2 लिफ्ट और कोच इंडिकेटर जनता को समर्पित किया। इस अवसर पर लाइट आरओबी तथा एक फुट ओवरब्रिज का शिलान्यास भी हुआ। रेलवे स्टेशन बक्सर पर यात्री सुविधाओं का भी लोकार्पण शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री श्री चौबे ने कहा कि मैं जब बक्सर का सांसद बना था तो बड़ी संख्या में लोगों ने इटाढी ओवर ब्रिज की अत्यंत आवश्यकता के बारे में बताया गया था। इस समस्या के बारे में पहले से जानता था। मेरा सांसद बनने से पहले से ही बक्सर से आत्मीय और भावनात्मक लगाव रहा है। यह मेरे छात्र जीवन से जुड़ा हुआ शहर है। उसके हर समस्या से मैं वाकिफ हूं। सभी समस्याओं का जनता जनार्दन के आशीर्वाद से हल करने का भी प्रयास हो रहा है। आज इटाढी गुमटी का शिलान्यास करते हुए मुझे अत्यंत प्रसन्नता हो रही है। आपका सांसद आपके द्वार हमेशा रहने का प्रयास किया है। विकास ही मेरा एक मात्र उद्देश्य रहा है।

कार्यक्रम का आयोजन बक्सर रेलवे स्टेशन पर किया गया था। दानापुर मंडल के रेल प्रबंधक श्री रंजन ठाकुर ने कहा कि रेलवे स्टेशन पर दी जा रही कई सुविधाओं के बारे में उपस्थित लोगों को अवगत कराया गया है। केंद्रीय मंत्री श्री चौबे ने कहा कि संसदीय क्षेत्र के विधानसभा में विकास का संपूर्ण खाका तैयार किया गया। उसका एक-एक करके लोकार्पण और शिलान्यास किया गया है। आगे भी यह गति जारी रहेगी। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सबका साथ सबका विकास किया जा रहा है। विश्व के मानचित्र में चमकता रहे यह प्रयास है और इसे आगे भी जारी रखा जाएगा। केंद्रीय मंत्री श्री चौबे सबसे पहले पटना से डुमरांव पहुंचे। वहां पहुंचकर भारत रत्न मशहूर शहनाई वादक बिस्मिल्लाह खान साहब के चित्र का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही यहां पर होने वाले यात्रियों को न केवल गाड़ी रुकने पर बल्कि अन्य मौकों पर भी शहनाई सुनाई पड़ेगी। उन्होंने कहा कि सभी ट्रेनों में बिस्मिल्लाह खान की शहनाई का स्वर सुनाई दे। इसका भी प्रयास होगा।

मोबाइल मेडिकल केयर यूनिट का किया लोकार्पण

केंद्रीय मंत्री श्री चौबे ने मोबाइल मेडिकल केयर यूनिट का बिल लोकार्पण किया। यह भी बक्सर में एक अनोखा प्रयोग है जिसे केंद्रीय राज्य मंत्री श्री चौबे के विशेष प्रयास से शुरू किया जा रहा है। मोबाइल केयर यूनिट डॉक्टर फार्मासिस्ट, कंपाउंडर कम ड्राइवर की व्यवस्था होगी। जो बक्सर के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण करेगा। इसके माध्यम से चिकित्सीय परामर्श दिया जाएगा। इसे वाकाड फाउंडेशन द्वारा संचालित किया जाएगा। इस अवसर पर फाउंडेशन के एडवाइजरी बोर्ड के मेंबर हिरेन जोशी ने बताया कि मोबाइल यूनिट सभी विधानसभाओं में भ्रमण करेगी।

केंद्रीय मंत्री श्री चौबे के प्रयास से 6 विधानसभा को मिलेगा एक -एक एंबुलेंस केंद्रीय मंत्री श्री अश्विनी चौबे ने एसजेवीएन फाउंडेशन द्वारा बक्सर संसदीय क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्रों में एक एक एंबुलेंस देने की योजना का शुभारंभ किया। इसके साथ ही सिमरी प्रखंड के सभी पंचायतों में वाटर एटीएम सभी वैलनेस सेंटर में इसके साथ ही सभी आदर्श सांसद ग्राम में सभी पीएचसी में वाटर एटीएम  लगाने की योजना का शुभारंभ केंद्रीय राज्यमंत्री श्री चौबे ने किया। इसके साथ ही अक्सर संसदीय क्षेत्र के सभी मिडिल और हाई गर्ल्स स्कूल में सेनेटरी नैपकिन डिस्पेंसर की भी व्यवस्था की जाएगी। इस अवसर पर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी तथा बीजेपी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी आदि बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

 

(अभिनास उपाध्याय)