Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured चम्पारण बिहार अपडेट

बिना बैंड-बाजा के बीडीओ ने रचाया दहेजमुक्त विवाह

बेतिया : चंपारण अंतर्गत नौतन के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) शैलेंन्द्र कुमार सिंह की बरात रविवार को बिना बैंड-बाजा के उनके सरकारी आवास से निकली। बरात में पिता और परिजन नहीं, बल्कि उनके मातहत काम करने वाले पांच कर्मचारी शामिल हुए।
मां राजेश्वरी देवी ने बीडीओ दूल्हे का परिछावन कर विदा करते हुए इस संयोग पर खुशी जाहिर की कि बेटा गांधी के सत्याग्रह की भूमि से दहेजमुक्त विवाह करने जा रहा है।
सोमवार को पटना (कंकड़बाग) के गायत्री मंदिर में समस्तीपुर की ममता के साथ सात फेरे लेने के बाद बीडीओ शैलेंद्र छुट्टी नहीं लेंगे, बल्कि सीधे आकर ड्यूटी ज्वाइन करेंगे। वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दहेजमुक्त विवाह का संदेश युवाओं को देना चाहते हैं। जिस बिहार में दहेज की ऊंची मांग के चलते बेटियों के विवाह में बाधा पड़ रही है और सरकारी नौकरी वाले किरानी दूल्हे की मांग भी 50 लाख तक हो रही है, वहां बीडीओ ने वाकई एक मिसाल कायम की है।