बिल गेट्स पटना में, स्वास्थ्य क्षेत्र में करेंगे सहयोग

0

राजधानी पटना में रविवार को माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक, बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के सह अध्यक्ष और ट्रस्टी बिल गेट्स से सीएम नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे एवं अन्य प्रमुख पदाधिकारियों के साथ संवाद भवन में स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग को लेकर मुलाकात हुई।

मुख्यमंत्री ने बिहार के लिए स्वास्थ्य क्षेत्र में बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन की ओर से की जा रही मदद को काफी महत्वपूर्ण बताते हुए फाउंडेशन की सहभागिता पर खुशी जताई है। इस मौके पर बिल गेट्स ने बिहार सरकार की स्वास्थ्य, शिक्षा और मानव विकास से जुड़ी योजनाओं की तारीफ करते हुए तमाम विकासकारी योजनाओं में हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया। गेट्स ने कहा कि 20 सालों में बहुत ही कम संस्थाओं ने बिहार की तुलना में बीमारी और गरीबी के खिलाफ लड़ा है।

swatva

बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के सह अध्यक्ष बिल गेट्स ने कहा कि ‘ पिछले 20 वर्षाें में बहुत ही कम स्थानों ने बिहार की तुलना में गरीबी और बीमारी के खिलाफ अधिक प्रगति की है। बिहार में आज जन्म लेने वाले एक शिशु में अपने 5वें जन्मदिन तक पहुंचने की संभावना, दो दशक पहले जन्मी उनकी मां की तुलना में दोगुने से अधिक है। उन्होंने कहा, अब हमें यह सुनिश्चित करना है कि सभी बच्चे स्वस्थ होकर अच्छी शिक्षा प्राप्त करने में सक्षम हों और इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए हमारा फाउंडेशन राज्य सरकार के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध है।

इस मुलाकात के दौरान स्वास्थ्य क्षेत्र में आगे भी प्राथमिकता देने पर जोर दिया गया। जिस के लिए एक व्यापक रोडमैप के माध्यम से उपचारात्मक सेवाओं के सहयोग पर जोर दिया गया। इसके अलावा, इस बात पर सहमति हुई कि कालाजार, लिम्फेटिक फाइलेरिया तथा संक्रामक रोग जैसे यक्ष्मा के उन्मूलन में पहले से तेजी लायी जाएगी। इसके अलावा बिहार सरकार द्वारा संचालित जलवायु परिवर्तन कार्यक्रम जल-जीवन-हरियाली को सराहनीय बताते हुए कहा कि लोक स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार,पोषण एवं कृषि जैसे क्षेत्रों में काफी मददगार होगा। बिहार सरकार स्वास्थ्य, समाज कल्याण, कृषि, महिला सशक्तिकरण अौर ग्रामीण विकास जैसे विभागों को और मजबूत करने के लिए गेट्स फाउंडेशन के साथ साझेदारी को ज़रूरी बताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here