बाइक चोरी के उस्तादों पर पुलिस का कहर, चार मोटरसाइकिलों के साथ दो बंदी

0

नवादा : नवादा के पकरीबरावां व काशीचक पुलिस ने बीती रात अंतरजिला बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार मोटरसाइकिलें बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार किया। बताया जाता है कि पकरीबरांवा में धमौल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी गुलनी के रंजन यादव के घर से दो बाइक क्रमशः पल्सर व होंडा साइन बरामद की। इस बाबत ओपी प्रभारी विभा रानी ने बताया कि बरामद बाइक पटना से चोरी की गयी थी। दोनों बाइक की जांच की जा रही है। इस मामले को लेकर पटना पुलिस से भी सम्पर्क साधा गया है। जिस घर से बाइक बरामद हुई, उसका मालिक पटना में ही रहकर अपने गिरोह का वहीं से संचालन कर रहा है। उक्त मामले में शनिवार को रंजन यादव सहित कई अन्य ज्ञात के विरुद्ध प्रार्थमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
दूसरी ओर काशीचक ओपी प्रभारी दरवारी चौधरी ने शुक्रवार की रात्रि गश्त के दौरान एक बाइक की जब तलाशी ली तो चालक ने तुरंत स्वीकार कर लिया कि उसने इस बाइक को शुक्रवार की रात लगभग 10 बजे पकरीबरावां थाना के सुदनपुर गांव से चुराया है। बाइक के साथ गिरफ्तार युवक की पहचान वारसलीगंज थाना क्षेत्र के झौर निवासी सोनू कुमार के रूप में की गई है। कङी पूछताछ में उसने पकरीबरावां थाना के जंगलीबीघा निवासी सुबोध कुमार व शेखपुरा जिले के अरियरी थाना के घुसखुरी के एक युवक का नाम बताया जो उसके गिरोह के सदस्य हैं।
मामले का खुलासा होते ही काशीचक पुलिस ने बिना समय गवाएं पकरीबरावां और अरियरी थाना का सहयोग लिया। इस दौरान जंगलीबीघा में सुबोध कुमार को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों गिरफ्तार युवकों को शनिवार को पकरीबरावां थाना लाया गया। दोनों अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है। समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। वहीं धमौल पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर कांड में संलिप्त अभियुक्त की तलाश शुरू कर दी है।

गिरोह के सदस्य ने खोला चोरी का राज

पकरीबरांवा प्रखंड क्षेत्र के जंगलीबीघा गांव से गिरफ्तार युवक सुबोध कुमार ने बताया कि वह 6 माह पूर्व शेखपुरा जिले के ससबहना में मोबाइल की दुकान चलाता था। दुकान मंदी की दौर से गुजर रहा था इसी दौरान उसकी मुलाकात एक रिश्तेदार शेखपुरा जिले के अरियरी थाना निवासी से हुई। वह धंधे को ही बदलने का प्रस्ताव दिया तो वह दुकान को बंद कर एक स्कार्पियो खरीदा। फिर वह गिरोह के सदस्यों के साथ शाम ढलते ही इधर-उधर घूमता और रास्ते मे कोई बाइक दिखती तो एक सदस्य उस वाहन से उतर जाता और उस बाइक को मास्टर चाभी से खोलकर चलता बनता। इसी तरह वह शनिवार को पकरीबरावां थाना के सुदनपुर व थालपोस से एक-एक बाईक को चुराया था। इसके पूर्व वह बिहारशरीफ से भी एक बाइक को वह चुराया था।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here