Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बाढ़ बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

बिहार का घर – घर होगा रोशन, बाढ़ NTPC में शुरू हुआ 660 मेगावाट बिजली का उत्पादन

पटना : बिहारवासियों के लिए अब एक और बड़ी खुशखबरी मिली है। राज्यवासियों को अब बाढ़ में स्तिथ राष्ट्रीय तापविद्युत निगम लिमिटेड से अधिक बिजली मिलेगी। बाढ़ NTPC की तीसरी यूनिट से बिजली का उत्‍पादन शुरू हो गया है। इस यूनिट की क्षमता 660 मेगावाट की है। इनमें से 401 मेगावाट बिजली मुहैया कराई जाएगी।

दरअसल, सरकार द्वारा संचालित हर घर बिजली अभियान के तहत राज्य के हर घर में बिजली उपलब्ध कराई जाएगी। इसके साथ ही प्रदेश सरकार ने खेतों तक सिंचाई सुविधा मुहैया कारने की घोषणा की है। इसके लिए जगह-जगह बिजली आधारित ट्यूबवेल लगाए जा रहे हैं। ऐसे में एनटीपीसी की बाढ़ इकाई से बिजली मिलने पर इस मुहिम में और तेजी आएगी।

मालूम हो कि, एनटीपीसी की तीसरी यूनिट से बिजली उत्‍पादन का लंबे समय से इंतजार था, जो अब जाकर पूरा हुआ है। वर्तमान में बाढ़ एनटीपीसी की 660 मेगावट क्षमता वाली तीसरी इकाई से बिजली का कमर्शियल उत्‍पादन शुरू हो गया है। इनमें से 401 मेगावाट बिजली बिहार को उपलब्‍ध कराया जा रहा है.

जानकारी हो कि, एनटीपीसी की बाढ़ यूनिट के स्टेज दो की 1320 मेगावाट क्षमता वाली दो यूनिटों से बिहार को पहले ही 1198 मेगावाट बिजली मिल रही है। ऐसे में 401 मेगावाट बिजली और मिलने से प्रदेश में औद्योगिक गति‍विधियों को भी बल मिलेगा।

इसके साथ ही बाढ़ यूनिट की स्टेज -दो में 660 मेगावाट की दो और इकाई निर्माणाधीन है। एक साल के भीतर इन दोनों यूनिटों से बिजली का उत्पादन शुरू करने का लक्ष्य है। बाढ़ स्टेज-दो की 660 मेगावाट की दो इकाइयों से बिहार को 90 प्रतिशत तो स्टेज-एक की 660 मेगावाट की तीनों इकाइयों से 60 फीसदीसे अधिक बिजली बिहार को आवंटित है। शेष बिजली झारखंड,ओडिशा और सिक्‍किम को मुहैया कराई जाएगी।