Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश पटना बिहार अपडेट

‘अग्निपथ पर बिहारी युवाओं का आक्रोश हाई! ट्रेनें फूंकी..लूटपाट..BJP कार्यालय आग के हवाले

नयी दिल्ली/पटना : केंद्र सरकार की सेना में युवाओं की शार्ट टर्म भर्ती वाली अग्निपथ स्कीम को लेकर देशभर में उबाल है लेकिन बिहार के छात्र इसे लेकर काफी गुस्से में हैं। बिहार के युवाओं का आक्रोश इसमें मात्र चार साल की नौकरी और फिर कोई पेंशन नहीं होने को लेकर है। लेकिन आक्रोश का जोश ऐसा कि आज अपने प्रदर्शन के दूसरे दिन इन युवाओं ने विभिन्न रूटों पर न सिर्फ कई स्टेशनों और ट्रेनों में आगजनी की, बल्कि आरा कार्यालय में तोड़फोड़ के बाद लूटपाट भी मचाई। वहां स्टेशन पर भारी तोड़फोड़ की गई।

22 ट्रेनें प्रभावित, यहां-यहां रेलगाड़ियों में आगजनी

अग्निपथ के विरोध में बवाल के कारण बिहार से गुजरने वाली करीब 22 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। ये विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी हैं या फिर विलंब के साथ इन्हें डायवर्टेड रूट से भेजने की बात हो रही है। इसके कारण कई ट्रेनें काफी विलंब से भी चल रही हैं। छात्रों के आक्रोश का आलम ये है कि आज जहां उन्होंने भभुआ, छपरा, बक्सर, आरा, जहानाबाद और नवादा में ट्रेनों को निशाना बनाया और करीब 12 स्टेशनों और रेलगाड़ियों में आग लगा दी। वहीं नवादा में एक भाजपा विधायक पर हमला बोला और वहां के जिला भाजपा कार्यालय को आग के हवाले कर दिया। भभुआ में तो उन्होंने इंटरसिटी ट्रेन के एक डिब्बे फूंक दिया जबकि आरा स्टेशन पर जबर्दस्त तोड़फोड़ और आगजनी के बाद लूटपाट की।

दूसरी तरफ जहानाबाद में आगजनी के बाद जब हालात संभालने पुलिस पहुंची तो छात्रों ने उस पर भी हमला कर दिया जिसमें एक डीएसपी बाल—बाल बच गए। विरोध कर रहे छात्रों का कहना है कि पिछले दो वर्षों से हम सेना में नौकरी का इंतजार कर रहे हैं। अब सरकार अग्निपथ के नाम पर 4 सालों के भर्ती के लिए एक योजना लेकर आई है। 4 साल के बाद हम क्या करेंगे। युवा सरकार से पुरानी भर्ती प्रक्रिया को लागू करने की मांग कर रहे हैं।