पंचायत चुनाव में वोट डालने जा रहे हैं तो हो जाएं अलर्ट, पढ़ें वजह
पटना/मुंगेर : बिहार में इन दिनों विभिन्न जिलों में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया चल रही है। लोग वोट डालकर अपने पसंदीदा वार्ड सदस्य, मुखिया, सरपंच आदि लोकल बॉडी के स्तंभों का चुनाव कर रहे हैं। लेकिन अब एक ऐसा मामला सामने आया है जिसके बाद बिहार में कहीं भी पंचायत चुनाव में वोट डालने वालों को सावधान हो जाना होगा। कारण मुंगेर से आने वाली एक खबर है जिसमें वोट डालने के बाद लोगों ने अपने बैंक खाते से पैसे गायब होने की शिकायत की। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
वोट डालने के बाद खाते से पैसे गायब
जानकारी के अनुसार मुंगेर के चढ़ौना ग्राम पंचायत में बीते दिन पंचायत चुनाव की वोटिंग हुई। इसमें अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले कुछ मतदाताओं के खाते से अचानक पैसे निकल गए। इसके बाद इनलोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। वोट डालने वालों ने बताया कि चढ़ौना गांव में वोटिंग के समय बायोमेट्रिक के लिए अंगूठे का निशान देने और आधार नंबर जमा करने के बाद उनके बैंक खातों से किसी ने पैसे गायब कर दिये।
जानें किस तरह किया फर्जीवाड़ा
इसके बाद सदर एसडीओ मतदान केंद्र पहुंची और बायोमेट्रिक सिस्टम संचालक को हिरातस में ले लिया। जांच में पता चला कि उसी ने फर्जीवाड़ा कर लोगों के खाते से पैसे गायब किये। ऐसे करीब सात वोटरों के पैसे गायब किये गए थे। वोटिंग के बाद इन सभी के मोबाइल पर पैसे निकाले जाने के मैसेज आए थे। इसबीच पूछताछ में उक्त मतदान कर्मी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि मोबाइल एप्लिकेशन की मदद से मतदाताओं के बैंक खातों से पैसे निकाले। पता चला कि वह अपने साथ निर्वाचन विभाग की टैब और अंगूठे का निशान लेने वाली बायोमेट्रिक के साथ अपनी मशीन भी ले गया था। वो वोटरों से पहले आयोग वाली मशीन पर अंगूठे का निशान ले रहा था और फिर बाद में बहाने से अपनी मशीन पर भी। इसके बाद वो मोबाइल एप के सहारे इन वोटरों का अकाउंट खाली कर रहा था।