खौफ में तमिलनाडु से लौटे बिहारी मजदूर, तेजस्वी ने कहा-सब फर्जी

0

पटना : तमिलनाडु में बिहारियों की पिटाई और हत्या की घटना पर आज शुक्रवार को डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के एक बयान को लेकर सड़क से लेकर विधानसभा तक हंगामा मच गया। जहां तमिलनाडु से जान बचा कर मजदूरों के किसी तरह बिहार लौटने का सिलसिला शुरू हो गया है, वहीं राज्य के डिप्टी सीएम तेजस्वी ने विधानसभा में साफ कह दिया कि ऐसी कोई घटना वहां हुई ही नहीं। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु के नाम पर जो वीडियो सामने आ रहे हैं वे सब फर्जी हैं। इसके बाद सदन में खूब हंगामा शुरू हो गया और भाजपा विधायकों ने वॉकआउट कर दिया।

तमिलनाडु से चार मजदूर वैशाली पहुंचे

इसबीच तमिलनाडु से चार मजदूर वैशाली जिले के देसरी लौटे हैं जिनकी आंखों में खौफ स्पष्ट देखा जा सकता है। इन मजदूरों ने बताया कि वहां करीब 20 दिनों से बिहारी मजदूरों पर लगातार हमले हो रहे हैं। अभी भी तमिलनाडु के विभिन्न इलाकों में कई बिहारी मजदूर फंसे हुए हैं और डर से स्टेशन भी नहीं जा पा रहे। मजदूरों को सड़क, रेलवे स्टेशन या जहां भी वे मिलें, स्थानीय तमिल लोग उनके साथ मार—पीट और हमला कर रहे हैं। सभी दहशत में हैं।

swatva

आमने-सामने सरकार और विपक्ष

उधर डिप्टी सीएम के बिहार विधानसभा में दिये बयान ने इस मामले को और भड़का दिया।
शुक्रवार को सदन में खूब हंगामा हुआ। नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों की हत्या हो रही है। मजदूर बिहार लौटकर आना शुरू हो गए हैं। तमिलनाडु पुलिस जो झूठ बोल रही है वही झूठ तेजस्वी यादव दोहरा रहे हैं। विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि तेजस्वी यादव घटना के समय तमिलनाडु में थे। तमिलनाडु के सीएम के जन्मदिन में केक कटवा रहे थे। वह मृतकों के परिजनों से नहीं मिले। तेजस्वी झूठ बोलकर बिहार को गुमराह कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here