कौशल विकास के माध्यम से मिलेगा बिहार को उन्नत राज्य का दर्जा
पटना : श्रम संसाधन मंत्री जीवेश कुमार ने कहा कि कौशल विकास माध्यम से बिहार को उन्नत राज्य का दर्जा दिलाएंगे।श्री कुमार बिहार इंडस्ट्री एसोसिएशन के तरफ से आयोजित सम्मान समारोह में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि बिहार में आईटीआई के अनेकों संस्थान चल रहे है उससे लोगों को प्रमाण पत्र मिल रहे हैं। लेकिन, उस प्रमाण पत्र से किसी को फायदा होने वाला नहीं है। इस प्रमाण पत्र का फायदा लेने के लिए हमें अपने युवाओं का कौशल विकास कर उनकी क्षमता का उपयोग करना होगा।
इसके साथ ही हमें अपने युवाओं के अंदर से सरकारी नौकरी की मानसिकता को समाप्त करने का प्रयास करना होगा। तभी हम अपनी बड़ी आबादी को अभिशाप से वरदान बना सकेंगे।
साथ ही उन्होंने कहा कि श्रमिकों के हक़ में हम कानूनी बाधाओं को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं। ताकि हर एक श्रमिक खुद का रोजगार खड़ा कर सके। उन्होंने कहा की बिहार को विकसित करने के लिए हमें युवाओं के मन मस्तिक में आईटी के महत्व को स्थापित करना होगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि आईटी के फील्ड में आपर संभावनाएं हैं। उसे विकसित करने और इसमें अवसर पैदा करने की जरूरत है।
इस अवसर पर बी. आई. ए. के अध्यक्ष राम लाल खेतान , पूर्व अध्यक्ष कौन के. पी. केशरी, मनीष तिवारी , सुजय सौरव , अभिजीत कश्यप ,कमल जालान आदि ने विचार व्यक्त किए।