बिहार से उत्तर प्रदेश जाना होगा आसान, कोईलवर डाउनस्ट्रीम का इस दिन होगा उद्घाटन
पटना : बिहारावासियों को जल्द ही एक और बड़े बहुप्रतीक्षित सड़क पुल का तोहफा मिलने वाला है। पटना से भोजपुर को जोड़ने वाला सोन नदी पर जल्द ही कोईलवर पुल के दूसरे लेने यानी डाउनस्ट्रीम का उद्घाटन होने जा रहा है। इसको लेकर यह बताया जा रहा है कि केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी आगामी 14 मई को इसका उद्घाटन करेंगे। इस सड़क पुल का उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया जाएगा।
जानकारी हो कि, वर्तमान में सोन नदी पर बना कोई बड़ा पुल बिहार और उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाला सबसे महत्वपूर्ण राजमार्ग है। इस डाउनस्ट्रीम के शुरू होने से हर दिन लाखों लोगों का बिहार से उत्तर प्रदेश उत्त का आवागमन आसान हो जाएगा। इसके साथ ही इससे दक्षिण बिहार के कई जिलों से पटना आने वाले लोगों को भी काफी सहायता मिलेगी।
बता दें कि, इस नए पुल का निर्माण मौजूदा अब्दुल बारी पुल के बराबर में उत्तर दिशा में किया गया है। यह नया पुल 6 लेन का है। यह पूल 30 मीटर चौड़ा और 1.528 किलोमीटर लंबा है। इसमें एक लेन की चौड़ाई 16 मीटर है। इस पुल को बनाने में कुल 825 करोड़ रूपए की लागत आई है।
इससे पहले, इस पुल का शिलान्यास आरा के सांसद और केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने किया था। हालांकि, बाद में वर्ष 2020 में कोरोना आ जाने के कारण निर्माण में कुछ दिक्कतें आई थी।अब पुल के दोनों लेनों के पूरा हो जाने से सोन नदी पर नए इतिहास का निर्माण भी साकार हो गया और 14 मई से हर दिन हजारों गाडियां फर्राटा दौड़ने लगेगी।