Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट

बिहार सरकार के रवैये से राज्य के संवेदक नाराज

पटना : बिहार संवेदक संघ ने सरकार द्वारा संवेदकों के ऊपर हो रहे निरंतर अत्याचार एवं सरकार के तुगलकी फरमान को लेकर चिंता जताई हैज्य के संवेदकों ने पटना के एक निजी होटल में एक बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि राज्य के सभी संवेदक किसी भी निविदा में अनुसूचित दर पर ही भाग लेंगे।

बैठक की जानकारी देते हुए कार्यकारी अध्यक्ष सुयश कुमार उर्फ मुन्ना ने बताया कि पथ निर्माण विभाग के पत्रांक 447एस, दिनांक 16.01.2020 के अन्तर्गत लिए गए तुगलकी निर्णय पर राज्य के संवेदक सन्न हैं। यह सरकार द्वारा सतत उपेक्षा का ही परिणाम है कि आजादी के 73 वर्षों बाद भी राज्य सरकार को बड़े संविदा (ठेके) के लिए बाहरी संवेदकों पर निर्भर रहना पड़ रहा है।

बैठक में बिहार संवेदक संघ के इकाई का औपचारिक गठन भी किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से सुयश कुमार उर्फ मुन्ना सिंह को संघ का कार्यकारी अध्यक्ष चुना गया। प्रदेश कार्यकारिणी में अवध किशोर सिंह, धनंजय कुमार सिंह, कृष्णा कुमार, विवेकानंद, अरविंद कुमार, गुड्डू सिंह, कामेश्वर प्रसाद सिंह, अखिलेश कुमार जायसवाल समेत 9 लोग हैं। प्रदेश से लगभग 100 संवेदक आज की बैठक में उपस्थित रहे।