बिहार : राज्यसभा के लिए RJD के उम्मीदवार फाइनल, इस दिन करेंगे नामांकन

0
misa bhartee faizan ahamad rjd condidate

पटना : बिहार से राज्यसभा की खाली हो रही पांच सीटों के लिए चुनाव की घोषणा हो चुकी है। 24 मई से 31 मई तक नामांकन होना है। 10 जून को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी। वहीं, चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही यह चर्चा हो रही थी कि इन 5 सीटों के लिए जदयू, भाजपा और राजद किस-किस को उम्मीदवार बनाएगी। जातीय समीकरण का ध्यान रखा जाएगा या नहीं।

इस बीच यह जानकारी आ रही है कि राज्यसभा चुनाव 2022 के लिए बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राजद ने 2 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। राजद की ओर से लालू यादव की बेटी मीसा भारती और वरिष्ठ नेता फैयाज अहमद पर्चा दाखिल करेंगे। दोनों नेता शुक्रवार को 11 बजे चुनाव के लिए नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे।

swatva

फैयाज अहमद धनसेठ भी हैं और राजद के समीकरण पर फिट बैठ गए हैं। उत्तर बिहार में फैयाज अहमद राजद के सर्वमान्य मुस्लिम चेहरे हैं। इसलिए राजद के अंदर इन्हें लेकर विरोध की बातें अभी तक सामने नहीं आई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here