Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

बिहार : राज्यसभा सीटों को लेकर दुविधा में राजनीतिक दल, RCP और मीसा भी सेफ नहीं

पटना : बिहार के खाली हो रहे पांच राज्यसभा सीटों को लेकर उम्मीदवार का चयन सभी राजनीतिक दलों के लिए टेढ़ी खीर बनी हुई है। सभी पार्टी के मुखिया इस दुविधा दौर से गुजर रहे हैं कि कहीं उनसे पार्टी के और कद्दावर नेता उनसे नाराज ना हो जाए। इसी कारण अभी तक इसको लेकर कोई फैसला नहीं कर पा रहे हैं। हालांकि, इसको लेकर पार्टी के अंदर बैठक का दौर जारी है।

इधर, मंगलवार को राजद संसदीय बोर्ड की बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में पार्टी के सर्वमान्य नेता तेजस्वी यादव और बिहार प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद दूरी बनाए हुए नजर आए। हालांकि, राजद के इस राज्य संसदीय बोर्ड और केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक में राज्यसभा के लिए दो उम्मीदवारों की चर्चा जरूर हुई।

दुसरे नामों को लेकर राजद में माथापच्ची

बताया जाता है कि इस बैठक में यह तय हआ कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव उम्मीदवार को लेकर अंतिम फैसला लेंगे। इसके बाद पार्टी के कुछ नेता द्वारा जगदानंद सिंह से मिलकर उनको दो लिफाफा भी दिया। इसके बाद राजद के प्रदेश संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी उन दो नामों की सूची लेकर दिल्ली में लालू से मिलने पहुंच गये हैं। उन्होने दोनों उम्मीदवारों के नाम संसदीय बोर्ड से स्वीकृति के बाद राजद सुप्रीमो को सौंपी गई है।

वहीं, इन दो नामों के बारे में राजद के करीबी सूत्रों की माने तो एक नाम तो तय हो चुका है, लेकीन यह जरूरी नहीं की उनको वापस किया ही जा सकता है, क्योंकि इनका राजद परिवार के अंदर विरोध हो रहा है।यह नाम कोई और नहीं राजद सुप्रीमों लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती का है।

इन दो नामों पर चल रहा मंथन

लेकिन, सबसे बड़ी बात यह है कि राजद अपना दूसरा उम्मीदवार किसको बना रही है। फिलहाल इसको लेकर भी दो नामों की चर्चा चल रही है। इसमें पहला नाम बाबा सिद्दीकी का बताया जा रहा है। बाबा सिद्दीकी मुंबई के बड़े कारोबारी है और कांग्रेस के विधायक भी रह चुके है। इसके साथ ही साथ राजद के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन से भी करीबी रिश्ते रहे है।

वहीं, दूसरा नाम लालू यादव से जुड़े कई कानूनी मामले वो संभाल रहे है कपिल सिब्बल का बताया जा रहा है। दिल्ली में रहते हुए कपिल सिब्बल की लालू से कई बार मुलाकात हो चुकी है। इससे पहले लालू यादव राम जेठमलानी को कानून सलाह के ईनाम के रूप में राज्यसभा भेज चुके है।

RCP को नीतीश की चुप्पी

इधर, जदयू की बात करें तो आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसको लेकर बयान देते हुए कहा कि 10 जून को होने वाले चुनाव को लेकर हमलोग बाद में उम्मीदवार तय करेंगे। उन्होंने कहा कि फ़िलहाल इस पर बात करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि उम्मीदवार तय करने पर कुछ दिन के बाद नाम तय होगा इस पर सवाल करने , बात करने की फ़िलहाल जरूरत नहीं है।

बता दें कि, बिहार में राज्यसभा के 5 सीटों पर 10 जून को मतदान होना है। 24 मई से नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी लेकिन अब तक किसी भी पार्टी ने अपने राज्यसभा उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। विधानसभा में सीटों की संख्या के आधार पर 3 सीट एनडीए जिसमें 2 सीट भाजपा और 1 सीट जदयू और 2 सीट राजद के खाते में जाएगी।