बिहार निवास में बाल—बाल बचे भाजपा एमएलसी सच्चिदानंद राय
नयी दिल्ली/पटना : भाजपा के उभरते हुए फायरब्रांड नेता और एमएलसी सच्चिदानंद राय कल नयी दिल्ली स्थित बिहार निवास में उस वक्त बाल—बाल बच गए जब अचानक उनके कमरे में एक लोहे का पाइप खिड़की के रास्ते वेग से घुस आया। श्री राय उस वक्त खिड़की के पास ही बैठे थे। वह तो गनीमत हुई कि लोहे का पाइप खिड़की के निकट लगे पर्दे से उलझ गया, वर्ना वह सीधे श्री राय के गर्दन में जा घुसता। श्री राय ने इसकी सूचना तत्काल बिहार निवास प्रबंधन को दी।
दिल्ली में हादसा, झंडे का पाइप टूटकर कमरे में घुसा
प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजपा एमएलसी श्री सच्चिदानंद राय किसी राजनीतिक मीटींग के सिलसिले में पटना से नयी दिल्ली गए हुए थे। वहां वे बिहार निवास में ठहरे थे। वहीं उनके रूम में कल अचानक बाहर से लोहे का पाइपनुमा रॉड खिड़की का शीशा तोड़ते हुए अंदर घुस आया। वह तो संयोग अच्छा था कि खिड़की का पर्दा बीच में आ गया और पाइप उसी में उलझ कर नीचे गिर गया तथा श्री राय बाल—बाल बच गए। सूचना देने पर वहां पहुंचे बिहार निवास के स्टाफ ने जांच के बाद बताया कि उनके कमरे के उपर छत पर लगे झंडे का पाइप हवा के जोर से टूटकर नीचे गिरा। नीचे आने के दौरान पाइप श्री राय के कमरे की खिड़की के रास्ते अंदर घुस गया। यह महज संयोग था कि पाइप कमरे में प्रवेश कर गया। अब पाइप को दोबारा वहां लगाते वक्त इस बात का खयाल रखा जाएगा कि ऐसी स्थिति में कोई बड़ा हादसा नहीं हो। विदित हो कि श्री राय ने हाल के दिनों में भाजपा के भीतर और बाहर, तथा सामाजिक क्षेत्र में भी अपनी सक्रियता से एक खास पहचान बनाई है। अपने बयानों और स्टैंड को लेकर वे सियासी गलियारे में तेजी से उभरते जननेता सच्चिदानंद के साथ पेश आए इस हादसे के बाद महाराजगंज, बनियापुर, सारण और पटना समेत देशभर के विभिन्न भागों में उनके समर्थकों के बीच बेचैनी फैल गयी और लोग उनकी कुशलता के बारे में जानने को बेचैन हो गए। बहरहाल उनकी कुशलता की सूचना मिलते ही लोगों ने राहत की सांस ली।