पटना : बिहार में भीषण और हाड़कंपाने वाली शीतलहर चल रही है। पिछले 72 घंटों से पूरे राज्य के कई जिलों में धूप के दर्शन नहीं हुए हैं और पूरा राज्य कोहरे तथा बर्फीली हवा की चपेट में है। राजधानी पटना समेत कई जिलों में 10 डिग्री से भी कम तापमान आंका गया है। डॉक्टरों ने आम लोगों को बेवजह घरों से बाहर न निकलने औैर पर्याप्त सुरक्षा अपनाने की ताकीद की है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमानों में बताया गया है कि बिहार में आने वाले दिनों में ठंड और भी ज्यादा पड़ने वाली है। पश्चिम दिशा से आ रही बर्फीली हवा की रफ्तार तीव्र और बेहद ठंडी है। इसी का असर है कि इस बार ठंड सामान्य से काफी अधिक पड़ सकती है। कहा गया है कि अभी पूरे जनवरी माह इससे लोगों को राहत नही मिलने वाली है। राज्य में औसत पारा काफी तेजी से नीचे आ रहा है।