Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

बिहार MLC चुनाव में 185 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर, सोमवार को होगा मतदान

पटना : बिहार विधान परिषद के लिए स्थानीय निकाय कोटे से होने वाले 24 सीटों पर चुनाव का प्रचार – प्रसार शनिवार की शाम 4 बजे खत्म हो गया। इसके बाद अब आगामी सोमवार यानी 4 अप्रैल को मतदान होना है। चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार सभी 24 क्षेत्रों में चुनाव पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की जा चुकी है। इसके बाद सभी चुनाव पर्यवेक्षक निर्वाचन क्षेत्र में ही कैम्प कर रहे हैं। इसके अलावा इस चुनाव को लेकर भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को आब्जर्वर के रूप में बहाल किया गया है।

मतदान सुबह आठ से शाम चार बजे तक

बता दें कि, स्थानीय निकाय कोटे से होने वाले इस चुनाव में मतदान सुबह आठ से शाम चार बजे तक कराया जायेगा। इसको लेकर राज्य में 534 बूथ स्थापित किये गये हैं। साथ ही चुनाव के लिए सारी तैयारी भी पूरी कर ली गयी है। विधान परिषद की इन सीटों पर कुल 185 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला है। राज्य के कुल एक लाख 32 हजार 116 मतदाता कुल 185 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। वहीं इस चुनाव को लेकर 7 अप्रैल को मतगणना सुनिश्चित किया गया है।

इस चुनाव में एनडीए की ओर से सभी 24 सीटों पर प्रत्याशी उतारे गये हैं,जिनमें भाजपा के 12 प्रत्याशी, जबकि जदयू के 11 प्रत्याशी हैं। इसके आलावा एनडीए की ओर से रालोसपा को एक सीट दी गयी है। जबकि, राजद ने 23 निर्वाचन क्षेत्रों में अपने प्रत्याशी उतारे हैं, जबकि एक सीट उसने सीपीआइ को दी है। कांग्रेस की ओर से 24 विधान परिषद सीटों में 16 निर्वाचन क्षेत्रों में प्रत्याशी उतारा गया है। राष्ट्रीय पार्टी में सीपीआइ ने अपने एक प्रत्याशी को चुनावी मैदान में उतारा है।

गौरतलब है कि, बिहार MLC चुनाव में मतदाता के रूप में वार्ड मेंबर, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया,जिला परिषद सदस्य, नगर निकाय के प्रतिनिधि, विधायक, विधान पार्षद और सांसद मतदान करेंगे। इसको लेकर पटना स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत मतदाताओं की कुल संख्या 5275 है। जिसमें पुरुष मतदाता की संख्या 2460 तथा महिला मतदाता की संख्या 2815 है।