पटना : जम्मू-कश्मीर सीमा पर भारत द्वारा सख्ती के बाद नेपाल सीमा पर चैकसी बढ़ा दी गयी है। यह चैकसी आतंकियों को देखते हुए बरती जा रही है। सभी इन्टेलिंजेंस पोस्ट को सावधान करते हुए निर्देश दिया गया है कि वे सभी संदिग्ध लोगों पर नजर रखते हुए नेपाल में चिन्हित धार्मिक संग्ठनों पर नजर रखें।
सूत्रों ने बताया कि सभी पोस्ट सतर्क हैं और एसएसबी को विशेष चैकसी के लिए कहा गया है क्योंकि भारत-नेपाल सीमा की जिम्मेवारी मुख्य रूप से उन्हें ही तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी के काल में सौंपी गयी थी।
एसएसबी जंगल-पहाड़ से लेकर नदियों तक में निगरानी करती है। पिछले कई सालों से देखा गया गया है कि जब-जब कश्मीर सीमा पर सख्ती बरती गयी है तब-तब नेपाल सीमा से आतंकियों का प्रवेश होता रहा है।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity