बिहार में 32 हजार शिक्षकों की होगी बहाली

0

पटना : शिक्षक बनने की चाहत रखने वाले युवाओ के लिए खुशखबरी है, इसी माह से हाईस्कूलों में शिक्षको के नियोजन की प्रक्रिया शरू होने वाली है। विभिन्न नियोजन इकाईयो के माध्यम से यह बहाली प्रक्रिया पूरी की जाएगी। गौरतलब है  कि उच्च और उच्चतर माध्यमिक   स्कूलों में 32 हजार शिक्षकों के पद रिक्त है। इस बहाली प्रक्रिया में सामान्य शिक्षकों के साथ-साथ कंप्यूटर शिक्षको की भी बहाली होने वाली है।

मुख्यमंत्री सचिवालय के संवाद कक्ष में आयोजित शिक्षा विभाग के कार्यक्रम में नीतीश कुमार ने कई कार्यक्रम और योजनाओ की समीक्षा की। उन्होंने शिक्षकों की बहाली के साथ ही सभी पंचायतों में उच्चतर माध्यमिक स्कूल भी शुरू करने का निर्देश दिया है।

swatva

विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन ने बताया कि विज्ञान, गणित जैसे विषयों के ऑडियो विजुअल क्लास की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि बांका उन्नयन की तर्ज पर बिहार उन्नयन शुरू किया जायेगा। नीतीश कुमार ने इसे पूरे राज्य में लागू करने का निर्देश दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here