बिहार में ट्रेन पर पथराव, तो यूपी में पलटी मालगाड़ी

0
Bharthana Dedicated Freight Corridor

फतुहा : सियालदह से अमृतसर जा रही 12317 अकाल तख़्त सुपर फ़ास्ट एक्सप्रेस ( Akal Takht Super Fast Express) पर यात्रियों ने जमकर पथराव किया। मिली जानकारी के मुताबिक़ अकाल तख्त सुपर फ़ास्ट एक्सप्रेस में कुछ यात्री चेन पुलिंग करना चाह रहे थे, जिसे ट्रेन में सवार आरपीएफ एसआई (RPF SI) के द्वारा रोके जाने का प्रयास किया गया। एसआई के रोके जाने पर गुस्साए लोग ट्रेन से उतर गये और ट्रेन पर पथराव करने लगे। उग्र यात्रियों द्वारा हुए पथराव से RPF एसआई के घायल होने की खबर है। यह घटना फतुहा के पास की बताई जा रही है।

वहीं, दूसरी घटना उत्तर प्रदेश के इटावा से है, जहाँ भरथना डेडिकेटिड फ्रेट कॉरिडोर (Bharthana Dedicated Freight Corridor) पर कोयला लदी मालगाड़ी पलट गई। इस हादसे में ट्रेन के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए। वहीं, 110 मीटर ओएचई लाइन टूट गई। राहत की बात यह है कि इस घटना से यातायात बाधित नहीं हुई है। जानकारी के मुताबिक 70 डिब्बे वाली मालगाड़ी कानपुर से दिल्ली की तरफ जा रही थी। घटना की खबर मिलने पर रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी पहुंच गए हैं और क्षतिग्रस्त डिब्बों को हटाने का काम चल रहा है।

swatva

खुशबू कुमारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here