बिहार में प्रचंड हीट वेब, अकेले नवादा में 12 से ज्यादा मरे

0

पटना/नवादा : ‘वायु तूफान’ का साइड इफेक्ट अब बिहार में प्रचंड हीट वेब के रूप में कहर बरपाने लगा है। अकेले नवादा जिले में हीट स्ट्रोक से पिछले 24 घंटों में 12 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। प्रशासन ने 7 मौतों की पुष्टि की है। वहीं प्रदेश के अन्य हिस्सों से भी लोगों के हीट वेब का शिकार होने की खबरें लगातार आ रही हैं।

क्यों शुरू हुआ प्रचंड हीट वेब

मौसम विशेषज्ञों की मानें तो बिहार में मौजूदा हीट वेब हाल ही में गुजरात में आने वाले ‘वायु’ तूफान के साइड इफेक्ट के कारण शुरू हुआ है। दरअसल वायु तूफान ने भारते के मानसून चक्र को डिस्टर्ब कर दिया है। इस तूफान के कारण केरल के रास्ते भारत में विभिन्न राज्यों तक पहुंचने वाली मानसून हवाएं तितर—बितर हो गईं। वायु इन्हें अपने साथ उड़ा ले गया। नतीजा, बिहार समेत देश के पूर्व के राज्यों में जबर्दस्त हीट वेब के रूप में सामने आ रहा है।

swatva

ग्रामीण इलाकों से लगातार आ रहे मरीज

नवादा जिले में इस हीट वेब के कहर से अबतक दर्जन भर से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। प्रचंड गर्मी की वजह से बीमार पड़ने वाले मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। मरने वालों में नारदीगंज जिला परिषद के पति भी शामिल हैं। शुक्रवार—शनिवार से शुरू हुई हीट वेब ने बिहार भर में अचानक लू लगने से पीड़ित मरीजों की संख्या में भारी इजाफा किया जिसके बाद प्रशासनिक हलके में हड़कंप मच गया। नवादा सदर अस्पताल में अचानक हीट स्ट्रोक से ग्रस्त दो दर्जन से अधिक मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक साथ इतने मरीजों के पहुंचने से अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। इमरजेंसी सेवा प्रभावित हो गयी। अस्पताल के खाली पड़े स्थानों पर ही मरीजों को लिटाकर उनका इलाज शुरु किया गया।

सूचना मिलते ही नवादा डीएम कौशल कुमार सदर अस्पताल पहुंचे और हालात का जायजा लिया। मरीजों के इलाज के लिए सभी डॉक्टरों को अविलंब बुलवाया गया। साथ ही अस्पताल में बड़े बड़े कूलर लगवाए गए ताकि मरीजों को आराम पहुंच सके। वहां अभी भी दर्जन भर मरीजों की हालत चिंताजनक है जिन्हें पावापुरी मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया। अब तक नवादा में 9 व कौआकोल में 4 मेसकौर प्रखंड क्षेत्र में एक कुल 14 की मौत लू लगने के कारण हो चुकी है। हालांकि प्रशासन की ओर से 7 के मौत की ही पुष्टि की गई है। डीएम कौशल कुमार ने कहा कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए अस्पताल को अलर्ट मोड पर रखा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here