पटना : न्यायपालिका, निजी क्षेत्र एवं एससी/एसटी कर्मचारियों को प्रोन्नति में आरक्षण की मांग और नागरिकता कानून,एनपीआर और एनआरसी के खिलाफ आज पूरे भारत में भीम आर्मी द्वारा भारत बंद किया गया था। भीम आर्मी के बिहार इकाई द्वारा बिहार की राजधानी पटना को बंद कराया गया।
झंडे और पोस्टर लेकर निकले कुछ लोग गुंडागर्दी का सहारा लेकर पटना बंद कराना चाहते हैं। लेकिन, बिहार पुलिस की मुस्तैदी के सामने बंद कराने वालों की एक नहीं चली और जनजीवन सामान्य दिनों की तरह ही रहा।
राजद ने भी आज के भारत बंद का समर्थन किया था। लेकिन, पार्टी का एक भी नेता नजर नहीं आया। बंद के दौरान जीतन राम मांझी 5 से 10 लोगों के साथ आए और तस्वीर खिंचवाकर चलते बने। उसी तरह जाप नेता पप्पू यादव कुछ समय के लिए आए और आज़ादी का नारा लगाकर चलते बने।